Jaipur Pink Panthers Team, Players squad & Schedule 2017
प्रो कबड्डी सीजन 5 में सबसे अच्छा खेलने वाली टीम हें जयपुर पिंक पैंथर्स पिछले सीजन में फाइनल में उप विजेता रही टीम इस बार अपना अच्छा प्रर्दर्शन करने के लिये अच्छी तयारी कर रही हें जयपुर पिंक पैंथर्स जसवीर सिंह सबसे अच्छे रेडर पिछले सीजन में अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलवाई थी
Pro Kabaddi League 2017 session 5 complete squads and players list
गुलाबी नगर के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी नवनीत गौतम प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स टीम में वापसी को लेकर खासे उत्साहित हैं। लीग के पहले सत्र में ही पिंक पैंथर्स को खिताब दिलाने वाले नवनीत लीग के चौथे सत्र में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। दिल्ली में मंगलवार को हुए ऑक्शन में उन्हें 24 लाख रुपए कीमत पर खरीदा गया है।
Pro Kabaddi League 2017 जयपुर पिंक पैंथर्स live match
कोई भी खेल में कप्तान की सबसे बड़ी चुनौती अपनी टीम को जिताने की होती है। कबड्डी एक ऐसा खेल हैं जहाँ खेलने का तरीका बहुत बार बदलता रहता है और अपनी टीम को इससे अनुकूल बनाने का काम मेरा होता है। एक कप्तान होकर मैं अपने-आप को शांत रखने के साथ-साथ बाकी के खिलाडियों को मैच के लिए पूरी तरह तैयार करवाने की ज़िम्मेदारी भी निभाता हूँ। नवनीत गौतम इस सीजन में सबसे अच्छा प्रर्दर्शन करने वाली टीमो में एक जयपुर की टीम हें देखा जाये तो पिछले सिजनो में जयपुर की टीम ने बहुत अच्छा प्रर्दर्शन किया हें |
जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर नवनीत गौतम ब्रेकिंग न्यूज़
प्रो कबड्डी सीजन एक के विजेता रहे जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर नवनीत गौतम ने फिर से अपनी टीम जयपुर में वापसी की है। पहले 3 सीजन में जयपुर को मजबूत डिफेन्स देने वाले गौतम को जयपुर ने 24 लाख रूपए में खरीद लिया है। पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने अपनी फ्रैंचाइज़ी से सोच विचार करते हुए, अपने इस स्टार डिफेंडर ख़िलाड़ी को वापस लेने का मन बनाया है। प्रो कबड्डी लीग के लिए सोमवार को हुई नीलामी में मंजीत चिल्लर को अभिषेक बच्चन वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रूपये में खरीदा है
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाडी
रेडर – अजित सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियन, राहुल चौधरी, सेल्वमानी के, सुनील सिद्धिगवली, तुषार पाटिल, डिफेंडर – मनोज धुल, नवनीत गौतम, रविंदर कुमार, सोमवीर शेखर, विगनेश बी, ऑलराउंडर – अभिषेक एन, दॉन्ग ग्यू किम, मंजीत चिल्लर, सनथपन्नसेलवम, सिद्धार्थ