Top Ten 26 January 2018 Shayari : इस बार हमारा देश 69वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा हैं | 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का सविंधान लागु हुआ था | 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवश के रूप में भी जाना जाता हैं | महान महापुरुष डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा हमारे देश का विस्तृत सविधान लिखा गया| इसी दिन हमारे देश को सवेधानिक दर्जा दिया गया | इसलिए इस दिन को स्वाधीनता दिवश के रूप में मनाया जाता हैं और 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किल्ले पर भारत के प्रधान मंत्री द्वारा झंडा फहराया जाता हैं | भारतीय सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर तिरंगा को सलामी देते हुए अपनी तीनो सेनाओं का लुभावना परेड प्रदर्शन करते हैं और भारतीय सेना की ताकत को विश्व के सामने दिखाया जाता हैं | Republic Day 2018 पर राजपथ के उपर भारत सभी राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा सुंदर एवम् आकर्षित झांकिया निकाली जाती हैं | पूरा देश प्रधान मंत्री का भाषण सुनता हैं | 26 January के राष्ट्रीय उत्सव पर विदेशी महमानों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता हैं | इस राष्ट्रिय उत्सव पर हम भी आपको Top Ten 26 January 2018 Shero-Shayari, गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति और शेरो-शायरी से गद गद करना चाहते हैं जिनको पद कर आपके होसले बुलंद हो जायेंगे |
यहाँ पर जितनी भी Republic Day Shayari है अगर आपको पसन्द आये तो इस लेख को आप सभी दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, WhatsApps पर शेयर जरुर करें|
26 January 2018 Shayari गणतंत्र दिवस पर शेरो-शायरी
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
26 जनवरी पर देश भक्ति शायरी
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2018 की शुभकामनाये.
Republic Day 2018 Shayari in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
26 जनवरी Love Shayari
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||
26 January 2018 Shayari in Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.
Happy 26 January Wishes Shayari
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy 26 January Wishes Shayari
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
गणतंत्र दिवश शायरी
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas…
स्वाधीनता दिवश पर शायरी
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||
रिपब्लिक डे पर शहीदों के नाम शायरी
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए ||
गणतंत्र दिवस पर बलिदान की शायरी
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||
Happy Republic Day 2018
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
| जय हिन्द , जय भारत ।
|| वन्दे मातरम |