दिवाली टोटके एंड उपाय 2020 [लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय]दिवाली पर माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिये करे 10 आसान अचूक टोटके पुरे वर्ष रहेगी आप के घर में लक्ष्मी का स्थयी निवास हेल्लो दोस्तों आज हम आप को माँ लक्ष्मी को खुश करने के आसान टोटके Diwali Ke Tone Totke 2020 बतायेंगे जिस से आप पर सदेव माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी | दिवाली अमावस्या के दिन आती हैं और ये रात सबसे बड़ी होती हैं | अमावस्या के दिन तंत्र मन्त्र वह सिधि प्राप्ति के लिये विशेस पूजा की जाती हैं जिस कारण से माता लक्ष्मी की पूरी कृपा बनी रहती हैं |
यहाँ आपको दिवाली के वो टोटके बता रहे है जिनसे घर में रिधि सिधि होती हैं | दिवाली धन-दौलत के आशीष पाने का सबसे शुभ और उपयुक्त अवसर होता है। आइए जानें इस दिन के शुभ और सरलतम टोटके Diwali Ke Tone Totke in Hindi. लक्ष्मी कृपा पाने के इन्हीं में से कुछ चुनिंदा उपाय जानिए और कीजिए। यदि आप महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करेंगे तो आपके उपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी |
दीपावली पर करे अचूक टोटके घर में होगी धन वर्षा 2020 Diwali Ke Tantrik Upay करे
Contents
- दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।
- दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।
दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल न हो। ये काम मंदिर में ही करें। - दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर होगी।
लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें। - लक्ष्मी पूजन के वक्त कुछ पुराने सिक्के ले चांदी के | इन्हें अन्य सिक्कों और कौड़ियों के साथ पूजन में रखकर हल्दी और केसर से पूजा करे | फिर इन्हें अपने गल्ले या तिजोरी पर रख दें | कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी |
- दीपावली वाले दिन मोती शंख या दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें रात में लक्ष्मी पूजन के वक्त | दूसरे दिन उन्हें अपनी तिजोरी में रख दें | यह टोटका धन वृद्धि के साथ साथ परिवार वालों के मध्य में प्रेम की वृद्धी करता है |
- दीपावली वाली रात मंत्र सिद्धि के क्षेत्र में विशेष महत्वपूर्ण है | कमलगट्टे द्वारा बनाई गई माला से नीचे दिए गए मंत्रों में से किसी भी मंत्र का ग्यारह अथवा इक्कीस हजार बार जप और जप का दशांश हवन करें | इसके उपरांत भोजन कराएं बाल कन्याओं को | इससे मंत्र सिद्ध हो जाएगा | मंत्र है —
- “ओम् ह्नीं श्रीं घण्टाकर्णी नमोस्तुते ठ: ठ: ठ: स्वाहा |” ( प्रतिदिन ११ माला )“ओम् श्री ह्नीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः |” ( ११ माला ) “ह्नीं महालक्ष्मी ह्नीं “ ( ५ माला )
Diwali Par Dhan Prapti Ke Achuk Totke दिवाली पर धन प्राप्ति के 10 अचूक उपाय 2020
- दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखें।
- दीवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू का दान करें। यदि आपके घर के आसपास कहीं महालक्ष्मी का मंदिर हो तो वहां गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती का दान करें।
- दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है। इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर दें। इससे शनि के दोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। साथ ही देर रात पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर लौट आएं, पलटकर न देखें।
- दीपावली पर पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र स्थापित करें। स्फटिक का श्रीयंत्र बेहतर होगा।
- दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके। सभी 9 बत्तियां जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें।
- प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा की 21 गांठ गणेशजी को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। दीपावली के शुभ दिन यह उपाय करने से गणेशजी के साथ महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।
- इस दीपावली के दिन आप एक नई झाडू खरीदे। इस नई झाडू की पूजा कर आप पूरे घर की सफाई नई झाडू से करें। जिसके बाद झाडू को छुपाकर रख दें। साथ ही दीपावली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजन में एक या फिर दो हल्दी की गांठ रखें।
- दीपावली के दिन होने वाली लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़िया रखें। पीली कौड़ियों को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती है।
- इस दीपावली आप घर तेल के दीपक जलाएं। इनमें से एक दीपक जलाकर उसमें लौंग डालकर रामभक्त श्री हनुमानजी की आरती करें।
- ब्रह्म मुहूर्त में लक्ष्मीजी के मंदिर में जाकर पूजन-अर्चन कर, गुलाब का इत्र, गुलाब की अगरबत्ती, कमल पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र तथा खीर का नैवेद्य लगाएं। माता लक्ष्मी की कृपा वर्षभर बनी रहेगी।
महालक्ष्मी पूजन के अचूक टोटके 2020 Laxmi Pujan Totke हमेशा आप पर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद रहेगा
बहुत जल्द शादी करने में सफलता पाना चाहते हैं तो करे ये चमत्कारी टोटके
- लक्ष्मी पूजन में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला, खीर का प्रयोग धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त करता है।‘
- दीपावली पूजन में कुछ नागकेसर, कमल तथा लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने की जगह रख दें। धन प्राप्ति सुगम होगी।
- दीपावली को किसी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें।
भाग्योदय नहीं हो रहा हो तो लक्ष्मीजी को चने की दाल कच्ची चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें। - अच्छेव कामकाज में आए दिन नजर लगती रहती है तो रात्रि में कार्यस्थल पर से एक फिटकरी का बड़ा डला लेकर उतारें तथा चौराहे पर फेंक दें। कार्य की बाधा दूर होगी।
- लक्ष्मीीजी के चित्र पर कमल गट्टे की माला हमेशा चढ़ी रहने दें।
- दीपावली पर गन्ने के रस के द्वारा या दूध के द्वारा या शहद के द्वारा रुद्राभिषेक करवाएं। वर्षभर धन प्राप्ति होती रहेगी।
- किसी वटवृक्ष के नीचे का कोई भी पौधा निमंत्रण देकर लाएं। वट का ही हो तो ज्यादा अच्छा है। घर में गमले में लगा लें। उसकी वृद्धि के साथ धन वृद्धि होती रहेगी।
- दिवाली के दिन सूर्यौदय के समय कच्ची दूध को जल मैं मिला कर स्न्नान करे
- दिवाली पूजन मे हल्दी की गांठ, कमलगट्टे और सबूत धनिया रखे और पूजा के बाद अपनी तिजोरी मे पीले सूती कपडे मे बाँध कर रख दे
- दिवाली पूजन मैं लक्ष्मी नारायण की एक साथ पूजा करने से माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है
- रविवार को पुष्य नक्षत्र में, कुशमूल को गंगाजल से स्नान करायें। कुशमूल को देवता मान कर,उसकी पूजा करके, लाल कपड़े में लपेट कर, तिजोरी में रखें। धनवर्षा होने लगेगी।
- अश्वत्थ वृक्ष के नीचे शिव प्रतिमा रखें। रोज़ शिव प्रतिमा पर, जल चढ़ाकर धूप दीप दिखायें। पेड़ के नीचे ”ओम नम: शिवाय” मंत्र की 5 माला जपें। शाम को प्रतिमा का ऐसे ही पूजन करें। धन आगमन के नये स्रोत खुल जायेंगे।
- घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलायें। दीपक बुझने पर बचे हुये तेल को, पीपल के पेड़ पर शाम होने पर चढ़ा दें। 7 शनिवार ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगी।
- रोज़ किसी को, कुछ न कुछ दान दें। लेकिन दान लेने वाले को घर की दहलीज में न आने दें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर, दानकर्ता के भाग्य का धन, आपकी झोली में डाल देंगी।
- आर्थिक तरक्की के लिए घर में ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें। नल का पानी खुला न छोड़ें।
दीपावली तांत्रिक टोटके 2020 दीपावली की रात को किए जाते हैं ये अचूक टोने-टोटके
- दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके का प्रयोग लक्ष्मी माँ को प्रसन्न करने, घर की शांति बड़ाने, जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने, और व्यापार में लाभ आदि के लिए किया जाता है. दीपावली की रात्रि लक्ष्मी माँ और उनकी बहन दरिद्रा जमीन पर आती हैं.
- इसलिए इस दिन साफ़-सफाई का ख़ास ध्यान रखा जाता है.जहाँ साफ़ सफाई होती है वहां माँ लक्ष्मी प्रवेश करती हैं, और जहाँ गन्दगी होती है वहां उनकी बहन दरिद्रा प्रवेश कर जाती है.
- अगर आप चाहते हैं की हमेशा आपके घर में धन की आवक बनी रहे तो यहाँ दिए गए दीपावली के अचूक टोटके/उपाय काफी उपयोगी सिद्ध होंगे.दीपावली के दिन अगर सुबह लक्ष्मी मंदिर जाएँ. वहां माँ को चुनरी या कोई वस्त्र अर्पण करें, सुगंधिक गुलाब की अगरबत्ती जलाएं. ये उपाय आपके घर में धन-दौलत और समृद्धि की वर्षा कर देगा.
- दीपावली के दिन सुबह पूजा करते समय एक पीतल या ताम्बे के लोटे में ताज़ा पानी रखें. इसके पानी में थोड़ी से हल्दी और पीले फूल मिला दें.पूजा समाप्ति पर ये जल पूरे घर में झिड़क दें और बचा हुआ पानी तुलसी के पौधे पर विसर्जित कर दें.
दीपावली के दिन घर के मुख्य द्वार पर और हर कमरे के द्वार पर गेहूं की ढेरी बना दें. अब इनके ऊपर शुद्ध घी के दीपक जला दें. ये दीपक रात भर तक जलते रहना चाहिए.
इस उपाय से लक्ष्मी माँ आपके घर में प्रवेश कर जाएँगी.