व्यापारियों ने किया GST कानून विरोध 30 जून को होगा भारत बंद
GST कानून लागु होने के विरोध में कल भारत के व्यापारी वर्ग के लोगो ने भारत बंद करने का ऐलान किया हैं | जीएसटी का विरोध कर रहें व्यापारियों की माने तो अगर उनकी मांगे नही पूरी हुई तो वह एक जुलाई को भी भारत बंद किया जायेग जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन 1200 से ज़्यादा वस्तुओं-सेवाओं के लिए टैक्स दरें तय की गईं. अलग-अलग टैक्स श्रेणियां बनाई गई हैं जो 18 से 28 फ़ीसदी के बीच है इस बीच कई प्रदेशों ने ज़रूरी चीज़ों को कम टैक्स वाली श्रेणी में रखने की मांग की. खाने की बुनियादी चीज़ें, मसलन दूध, नमक और अनाज वगैरह को ज़ीरो टैक्स कैटेगरी में रखा गया है. प्रोसेस्ड फूड आइटम्स पर टैक्स दरें अभी फ़ाइनल नहीं की गई हैं.