Bhai Dooj Poem 2022 Bhai Dooj Par Kavita Poems For Brother भैया दूज कविता 2022 Bhaiya Dooj Kavita Poem : भैया दूज की सभी भाई बहनों को शुभकामनाएँ, दोस्तों भैया दूज के पावन त्योंहार पर हम आपके लिए लेकर आये है बहन और भाई की प्यार भरी कविता Bhai Dooj Poem Bhaeya Dooj Kavita Bhau Beej Poem Bhaiya Dooj Par Kavita. आइये पढ़ते है Bhai Dooj Poems 2022 For Brother & Sister भाई दूज पर कविता Top Latest Love Heart Touching Bhai Dooj Par Kavita.
Bhai Dooj Poem Bhaiya Dooj Par Kavita For Brother & Sister भाई दूज की कविता
Bhai Dooj Poem 2022 Bhai Dooj Ki Kavita Bhai Dooj Poem Kavita For Brother Sister भाई दूज पर कविता Top Latest Love Heart Touching Bhai Dooj Par Kavita : भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्रुतीय तिथि को मनाया जाता है | भाई दूज के पर्व दिवाली के एक दिन बाद आता है | रक्षाबंधन की भांति यह त्योहार भी बहन और भाई के स्नेह और प्रेम को दर्शाता है | भाई-बहन के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनता है |
हम यहाँ बहुत ही प्यारी व खुबसूरत दिल को छु जाने वाली भाई दूज कविता Bhai Dooj Kavita Bhai Dooj Poems in Hindi English लेकर आये है | इन Bhai Dooj Poem Kavita को आप अपने भाई के साथ शेयर कर अपना प्यार जाहिर कर सकती है |
Bhai Dooj Poem in Hindi भाई दूज कविता Bhai Dooj Poems Hindi
भाई दूज का पर्व है आया
धनतेरस के बाद
पांचवे दिन बहना ने भाई
को तिलक लगाया
रोली धुप दीप से पूजा करके
बहना ने भाई को मनाया
भाई दूज पर बहना ने
भाई की लम्बी उम्रः के लिए
भगवान को श्रद्दापूर्वक मनाया
भाई ने बहिन का प्यार देखकर
सर उसके चरणों में नवाया
बहना ने भाई को लम्बी उम्रः का
आशीर्वाद देकर
भाई दूज का पर्व मनाया
दोनों ने मिलकर इस पर्व को खूब सजाया
बना रहे बहिन भाई का प्यार
भाई दूज का पर्व, हजारों खुशियाँ लेकर आया
बना रहे भाई बहिन का प्यार
भाई दूज का पर्व हजारो खुशिया लेकर आया
Poem on Bhai Dooj in Hindi भाई दूज पर कविता Bhai Dooj Poems
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी
नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर
- Bhai Dooj Shayari 2022 भैया दूज शायरी Happy Bhai Duj Wishes Message SMS
- भैया दूज की हार्दिक शुभकामना बधाई संदेश मेसेज हिंदी में
- Bhai Dooj Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi भाई-बहन क्या करे क्या ना करें
- Bhai Par Kavita Poem छोटे-बड़े भाई पर हिंदी कविता
- Bhai Dooj Essay 2022 In Hindi English भाई दूज पर निबंध 400, 200 शब्दों और 10 लाइन में
Bhai Dooj Par Kavita भाई दूज की कविता Bhai Dooj Ki Kavita
भाई दूज का पावन पर्व मैं मनाऊं
सनेह भरी अभिव्यक्ति देकर
तेरी खुशहाली के मंगल गीत मैं गाऊ
आ भैया तुझे तिलक लगाऊं
कितना पावन दिन यह आया
जिसने भाई बहन को फिर से मिलाया
मनं मैं बहती स्नेह की गंगा
ख़ुशी के अश्रुँ को मैं कैसे छुपाऊं
आ भैया तुझे तिलक लगाऊ
भाई दूज का पावन पर्व मैं मनाऊ
सनेह भरी अभिव्यक्ति देकर
तेरी खुशहाली के मंगल गीत मैं गाऊ
आ भैया तुझे तिलक लगाऊं
खुशकिस्मत है मुझ जैसी बहना
जिसे दिया है ईश्वर ने भाई सा गहना
तुझे टीका लगाऊ , मुहं मीठा करवाऊ ,
तेरी लम्बी उम्र की शुभकामना कर
तुझ पे वारी मैं जाऊं
आ भैया तुझे तिलक लगाऊं
भाई दूज का पावन पर्व मैं मनाऊं
सनेह भरी अभिव्यक्ति देकर
तेरी खुशहाली के मंगल गीत मैं गाऊ
आ भैया तुझे तिलक लगाऊं
आरती की मैं थाली सजाऊं
रोली एवं अक्षत से अपने भाई का तिलक लगाऊं
कभी न तुझ पे आए संकट
तेरे उज्ज्वल भविष्य के कामना गीत मैं गाऊ
आ भैया तुझे तिलक लगाऊं
भाई दूज का पावन पर्व मैं मनाऊं
सनेह भरी अभिव्यक्ति देकर
तेरी खुशहाली के मंगल गीत मैं गाऊ
आ भैया तुझे तिलक लगाऊ
Bhai Status 2022 भाई पर स्टेटस
Brother Attitude Shayari Status छोटे/बड़े भाई के लिए FB Whatsapp Shayari Status
भैया दूज कविता : एक भाई की बहन के लिए- दिल की बात
बहुत याद आता है “दीदी” तुम्हारा मुझे “भाई” कहके बुलाना
वो मद्धम सा मुस्कुराना और वो झूठ-मूठ का गुस्सा दिखाना,
समझना मेरी हर बात को और मुझे हर बात समझाना,
वो लड़ना तेरा मुझसे और फिर प्यार जताना
बहुत याद आता है “दीदी” तुम्हारा मुझे “भाई” कहके बुलाना,
वो शाम ढले करना बातें मुझसे और अपनी हर बात मुझे बताना,
सुनके मेरी बेवकूफियां तुम्हारा ज़ोर से हंस जाना,
मेरी हर गलती पे लगाना डांट और फिर उस डांट के बाद मुझे प्यार से समझाना,
कोई और न होगा तुमसे प्यारा मुझे यह आज मैंने है जाना,
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना,
कभी बन जाना माँ मेरी और कभी दोस्त बन जाना,
देना नसीहतें मुझे और हिदायतें दोहराना,
जब छाये गम का अँधेरा तोः खुशी की किरण बनके आना,
हाँ तुम्ही से तोः सिखा है मैंने गम मैं मुस्कुराना,
कहता है मन मेरा रहके दूर तुमसे मुझे अब एक लम्हा भी नही बिताना,
अब बस “गुड्डू” को तोः है अपनी “परी दीदी” के पास है जाना,
हैं बहुत से एहसास दिल मैं समाये पता नही अब इन्हे कैसे है समझाना,
बस जान लो इतना “दीदी” बहुत याद आता है तुम्हारा “भाई” कहके बुलाना,
Best Poem on Bhai Dooj in Hindi | Diwali Bhai Dooj | भाई दूज पर हिन्दी कविता
तेरी गुड़िया : bhai dooj Kavita
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी
नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर
भाई दूज फनी कविता : Bhai Dooj Funny Kavita
भाई दूज पर भालू ने,
हथनी को बहन बनाया।
उसके हाथों से माथे पर,
लाल तिलक लगवाया।
फिर बोला वह प्यारी बहना,
मीठा तो खिलवाओ।
हथनी बोली भैया पहले,
सौ का नोट दिखाओ।
Happy Bhai Dooj Short Poem images Wallpapers Photo
सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |
Follow On Facebook | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
Subscribe On YouTube | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |