10 लाख बच्चों का इंतजार खत्म. राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को लेकर अब तक की बड़ी अपडेट | आरबीएसई के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने दी राजस्थान 10वीं का रिजल्ट जारी होने सूचना | स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, DigiLocker व SMS से चेक कर सकते है अपना परिणाम |
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब कक्षा 10वीं के नतीजे आने का इंतजार ओर बढ़ गया है | बतादे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगी | जिसमे छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का पास प्रतिशत, टॉपर छात्रों के नाम आदि की जानकारी दी जाएगी |
रिजल्ट 30 मई को आ सकता है
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए है | कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब इन विद्यार्थियों की आँखे 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए तरस रही है | सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा सकता है | हालांकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की सूचना देगा |
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने दी जानकारी
राजस्थान बोर्ड ने अभी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है | बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया रिपोर्ट में बताया की कक्षा 10वीं का परिणाम इस माह के अंत तक जारी किये जाने के प्रयास है | बोर्ड इसकी तैयारी में जुटा है ताकि 31 मई से पहले – पहले रिजल्ट घोषित कर सके | पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 90.49 रहा था | जिसमे लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा था | छात्रों के लिए सलाह है की ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट और RkAlert.in पर नजर बनाए रखें |