यदि आप फूड कॉर्पोरेशन में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तोआपके लिए खुशखबरि है | आपको बता दे की फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नोएड जोनल ऑफिस में विभिन्न पदों हेतु कुल 4710 पदों पर ये भर्ती निकली है | यह भर्ती कूल ३ कटेगरी में निकली है जिनमे कटेगरी 2 कटेगरी 3 और कटेगरी 4 में ये भर्ती निकली है | सभी इच्छुक और योग्य उमीदवार इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है |

भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है | आपको बता दे की कटेगरी 2 में विभिन्न कैडर की कुल 35 रिक्तियां, कटेगरी 3 में 2521 रिक्तियां और कटेगरी 4 में कुल 2154 रिक्तियां हैं। इस भर्ती में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड और मुख्यालय शामिल हैं।
यह भी पढ़े : यहाँ मिल रही है बिना परीक्षा के नौकरी, देखे इंटरव्यू डेट योग्यता सहित पूरी जानकारी
फूड कॉर्पोरेशन के नोएडा जोनल ऑफिस द्वारा सभी रिक्त स्थिति की सूचना मुख्यालय को भेजने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की भारतीय खाद्य निगम द्वारा जल्द ही भर्ती की अधिसूचना जारी की जायेगी | इन पदों पर 8वीं पास से लेकर स्नातक पास तक के सभी उमीदवार आवेदन कर सकते है | आप भर्ती से सम्बन्धित आधिकारिक सूचना को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट recruitmentfci.in के माध्यम से भी देख सकते है | इसके लिए आप पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़े : क्रिप्टोकरेंसी क्या है इसको किस किस मोबाइल एप्लीकेशन से खरीद सकते है
पदों के अनुसार रिक्तियां
ए. कटेगरी 2 – कुल 35
डिपो – 3
जनरल – 5
टेक्निकल – 16
एकाउंट्स – 8
सिविल – 2
ईएण्डएम – 1
बी. कटेगरी 3 – कुल 2521
टेक्निकल – 581
जनरल – 497
एकाउंट – 166
डिपो – 1178
जेई (ईएमई) – 12
जेई (सिविल) – 32
टाइपिस्ट (हिंदी) – 40
एजी-2 (हिंदी) – 11
स्टेनो ग्रेड – 2 – 4
सी. कटेगरी 4 (वाचमैन) – कुल 2154
पंजाब – 860
हरियाणा – 400
यूपी – 411
राजस्थान – 296
जम्मू – 62
हिमाचल प्रदेश – 43
दिल्ली – 58
उत्तराखण्ड – 4
मुख्यालय – 20