अगर आप बेरोजगार है और नई भर्तीयो का आयोजन नहीं करवाए जाने पर आप सरकार का विरोद्ध करना चाहते है तो सोशल मीडिया बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है | सोशल मीडिया पर आप अपने सभी परिचित बेरोजगारों का ग्रुप बनाकर इस मुद्दे पर आवाज उठा सकते है | इस लेख में हम कुछ Berojgari Shayari Unemployment Shayari लेकर आये है | यहाँ से आप अपनी इच्छानुसार बेरोजगारी पर शायरी स्टेटस का चयन कर सोशल मीडिया पर साँझा कर सकते है |
बेरोजगारी के दौर में बेवजह मुस्कुराया नही जाता है
दिल में छुपे हुए दर्द को किसी से बताया नही जाता है
******
बेरोजगार उस नेता को सत्ता देगी जो नेता बेरोजगारों को भत्ता देगी
बेरोजगारी पर शायरी और जोक्स
सरकार एजुकेशन देकर हमें खाली किया पर्स
फिर मोबाइल थमा हाथ में बोली जॉब करो सर्च
******
बेरोजगारी शायरी इन हिंदी
करके मैं MA, BA पास बन गया
बेरोजगारी भत्ते का दास
डिग्री देख बादशाह समझे, पाकर बने गुलाम
Queen पाने के सिर्फ सपने, क्योंकि नहीं मिला कोई काम
******
दबा के दिमाग में किताबों का ज्ञान मिल गई बेरोजगार की पहचान
कर के हम M Phil. व पीएचडी लगा रहे ठेला सब्जीमंडी
******
भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था,
अब इसे बेरोजगारों की चिड़िया कह सकते है
बेरोजगारी सरकार पर शायरी
पढ़ाई-लिखाई में बड़ा ही मजा आता है
अगर रोजगार ना मिले तो सजा बन जाता है
******
बेरोजगारी की मार युवा चुपचाप सह रहे है
लेकिन देश की सरकार से कुछ नही कह रहे है
चुनाव में बड़े-बड़े वादे लेकर जनता के बीच आते है
और जीतने के बाद बेरोजगारों को रोजगार भी नही दे पाते है
******
बेरोजगार पर शायरी बेरोजगारी शायरी जोक्स
बेरोजगारी का दर्द सिर्फ पढ़ा-लिखा युवा ही जानता है
जब वह खर्च के लिए अपने अनपढ़ बाप से पैसे मांगता है
सबके सिर पर उधारी रहेगी जनता पर ही जिम्मेदारी रहेगी
सारे रोजगार निजी हो जायेंगे बस सरकार ही सरकारी रहेगी
******
बेरोजगार युवा शायरी Unemployment Status
देश की महान सरकार यह बताने का कष्ट करें जो बेरोजगार है
वो जीविकोपार्जन के लिए क्या करें?
कोई बतायें इन सोई सरकारों को जगाएं
कैसे इस बेरोजगारी के दानव से खुद को बचाएं कैसे
******
शिक्षा के नाम पर खाली हो रहा ही पर्स
जिओ डेटा से अब करो ऑनलाइन जॉब सर्च
बेरोजगारी का ये आलम है कि
अब रिश्तदारी में जाने में शर्म आती है
******
बेरोजगारी शायरी बेरोजगारों पर शायरी
किताबों का बोझ उठाना आसान लगता है
मगर बेरोजगारी का बोझ अब उठाया नही जाता