आ गया Apple का सबसे सस्ता iPhone, AI के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

अगर आप iPhone के दीवाने है तो जरा द‍िल थाम कर रख‍िए, क्योकि हम आपको एक ऐसी धमाकेदार बात बताने जा रहे है जिसको जानकर आपके होश उड़ जायेंगे | Apple ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है | और वो ये है की एप्पल कंपनी सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करने जा रही है | जिसमे आपको AI के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे |

iPhone SE 4

बहुत से लोगो का सपना iPhone खरीदने का होता है | लेकिन बजट को देखकर उनका सपना सिर्फ एक सपना बनकर रह जाता है | लेकिन अब आप अपने इस ड्रीम को पूरा कर सकते है | क्योकि Apple अपना सबसे सस्ता नया iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है | एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 अगले हफ्ते की शुरुआत में आ सकता है | इस iPhone की कीमत भले ही कम होगी लेक‍िन इसके फीचर्स बहुत ही दमदार होने वाले हैं |

Advertisements

कम कीमत में एक पावरपैक फोन

iPhone SE 4 की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है | ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक़ iPhone SE ये फ़ोन अगले हफ्ते के शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा | बता दें कि तीन साल के बाद कंपनी SE लॉन्च कर रही है | Apple ने पहला iPhone SE लाइनअप 2016 में लॉन्च किया था | जो यूजर्स बजट को लेकर परेशान रहते हैं, उनके ल‍िए iPhone SE 4, कम कीमत में एक पावरपैक फोन साब‍ित होगा |

Advertisements

ये जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे

iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी जावेगी और लेटेस्ट iPhone मॉडल्स की तरह इसमें भी Dynamic Island फीचर दिया जाएगा | इसके अलावा इस iPhone में एक ही रियर कैमरा सेंसर, Apple A18 चिपसेट, USB Type C पोर्ट, 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा मिलेगा |

फीचर्स के सामने कीमत बहुत कम

iPhone SE 4 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत पिछले SE के मुकाबले ज्यादा होगी | 2022 में लॉन्च किए जाने वाले iPhone SE की क़ीमत 40 हज़ार रुपये थी | लेकिन इस नए iPhone SE 4 में जबरदस्त फीचर्स होने बावजूद क़ीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी नही की गई है | इसकी शुरुआती क़ीमत 40 से 50 हज़ार के बीच रख सकती है |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now