राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने के लिए लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना दिया है | कोर्ट में लगाई गई याचिका के साथ ही पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भी नीट पीजी परीक्षा को स्थगित किए जाने मांग काफी तेज हो गई | जिसमे उम्मीदवार कम से कम 8 से 10 सप्ताह तक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध कर रहे थे | लेकिन उच्चतम न्यायालय ने डॉक्टरों की याचिका पर नीट-पीजी-2022 परीक्षा स्थगित करने से शुक्रवार 13 मई को इनकार करते हुए कहा कि विलंब करने से डॉक्टरों की अनुपलब्धता होगी और मरीजों की देखभाल पर गंभीर असर पड़ेगा | रक्षा मंत्रालय की इस कंपनी में निकली बम्पर नौकरी, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन जाने योग्यता, आयु सीमा सहित पूरी जानकारी
याचिका हुई खारिज अब इस दिन होगी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग को ठुकरा दिया गया है | न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से ‘‘अराजकता और अनिश्चितता’’ की स्थिति पैदा होगी और छात्रों के एक बड़े वर्ग पर इसका असर पड़ेगा, जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है | सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के मुताबिक परीक्षा की तारीख पहले के अनुसार ही निर्धारित रहेगी | अर्थात 21 मई 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी | और 16 मई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे | यूपी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू है आवेदन प्रक्रिया देखे पूरी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा, ‘‘छात्रों के दो वर्ग हैं – एक जो स्थगन की मांग कर रहा है और दो लाख छह हजार से अधिक उम्मीदवारों का एक बड़ा वर्ग है जो परीक्षा के लिए तैयारी कर चुका हे तथा इसके स्थगित होने से प्रभावित होगा |’’ न्यायालय ने कहा कि सरकार निर्धारित समय पर परीक्षा कराने की कोशिश कर रही है क्योंकि महामारी के कारण पहले ही परीक्षा पर असर पड़ा है | पीठ ने कहा, ‘‘महामारी के कारण प्रभावित हुए देश के पटरी पर लौटने के साथ इस अदालत द्वारा निर्धारित किए गए समय का पालन किया जाना चाहिए |’’ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में निकली नौकरी, जाने कौन आवेदन करने के योग्य है और कैसे होगा चयन