ईद का त्यौहार यानि बकरे की कुर्बान मुसलमानों का खास है त्यौहार है | इस्लामी सांस्कृतिक अनुसार क़ुरबानी का अर्थ है की भगवान के लिए खुद का त्याग करना है | इस त्यौहार को बकरीद का त्यौहार भी कहा जाता है | वर्ष दो प्रकार की ईद आती है | एक मीठी ईद व दूसरी बकरीद यह ईद वर्ष 2017 में 31 अगस्तया 1 सितंबर को है.
क्या है बकराईद का त्यौहार BakraEid Festival
बकराईद का पर्व मुसलमानों का एक प्रसिद त्यौहार है | इस दिन को मनाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है | इस दिन को मुसलमान एक कुर्बानी के रूप में जानते है | पौराणिक कथा के अनुसार एक समय जब अल्लाह ने एक व्यक्ति (हजरत इब्राहिम) से कहा की वह अपने सबसे प्यारे व्यक्ति की बलिदानी दे | जब अल्लाह की इस बात पर हजरत इब्राहिम डरे नहीं और उसने अपने प्यारे बेटे की बलिदानी अल्लाह के लिए कर दी | और उसके बाद हज़रत इब्राहिम को भविष्यद्वक्ता के रूप में जाना जाने लगा | और उसने कहा की कोन अल्लाह के सबसे करीब है | यह बलिदान दुनिया के लिए मिसाल बन गया | लोगो का मनाना है की इस दिन अपनी सबसे प्यारी चीज का बलिदान दिया जाता है |
BakraEid 2017
बकराईद 2017 मुबारक सन्देश व ईद अल आधा 2017 बकराईद मुबारक शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ सयेर कर सकते है | यह पर्व पुए विश्व में मनाया जाने वाला पर्व है | ईद का त्यौहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है | ईद अल फ़ितर और ईद अल आधा , बकराईद का जश्न आप अपने दोस्तों को बधाई सन्देश भेज कर मना सकते है | ईद अल आधा का त्योहार जिसे आप बकरी ईद व ग्रेटर ईद भी कह सकते है । बकराईद को नये चाँद का दीदार करते है | यह बकराईद त्यौहार वर्ष 2017 में 31 अगस्त और 1 सितंबर को आता है | इस के लिए हम आप के लिए लेकर आये है कुछ ईद अल अधा मुबारक एसएमएस ,व्हाट्सअप्प,ईद मुबारक शायरी
Eid Mubarak 2017 SMS ईद मुबारक एसएमएस
लो ईद का चाँद आया ढेर सारी खुशिया लाया
हर तरफ खुशियों की सोगात लाया है
चहरे भी हर तरफ मुस्कारने लगे है
देखो ईद का चाँद आया है
” ईद मुबारक ”
Eid Mubarak 2017 Hindi Messages
सदा मुस्कारते रहो जैसे मुस्कराते है फूल |
दुनिया के सारे गम तुम्हे जाये भूल |
चारो तरफ फैलाओ खुशियों के ये गीत |
इस दुआ के साथ मुबारक हो तुम को ये ईद ||
Bakri Eid 2017 Hindi Shayri
फूलो की तरह हस्ते रहो भवरो की तरह गुनगुनाओ |
अल्लाह का नाम हो लबो पर जमकर ईद मनाओ |
Bakra Eid 2017 Wallpaper
Eid Al adha 2017 Wishes for Friends
रात का नया चाँद मुबारक हो ,
चाँद की चाँदनी मुबारक हो ,
फलक को सितारे मुबारक हो ,
सितारों को उनकी बुलन्दी मुबारक हो ,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक हो
” ईद मुबारक ”
रमजान में ना मिल सके तुमसे
ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा भाई जान
आओ तुम्हे सीधा गले से लगा लूं
” ईद मुबारक ”
NEW BAKRA EID SHAYARI IN HINDI
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया
ईद मिटा देती है सबकी दूरिया .
बकराईद है खुदा का एक नायब तोफा
और हम भी कहते है तुम को ईद मुबारक |
” ईद मुबारक ”
Bakarid Whatsapp Status बकराईद व्हाट्सएप स्टेटस
अल्लाह करे की तुम को जुदाई ना मिले
कभी भी कोई तन्हाई ना मिले
अगर मुझे मैसेज ना करो तो, कुछ ऐसा हो
की वक्त हो कुर्बानी का
और तुम्हे कसाई ना मिले ||
|| बकरीद मुबारक ।।
Bakarid Whatsapp SMS
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद कि तरह जगमगाते रहे