बिहार स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों पर वैकेंसी, 06 दिसम्बर तक करें आवेदन

  • 20-11-2023
  • Vijay Saini

एसएचएस बिहार स्पेशलिस्ट डॉक्टर भर्ती 2023 - राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (एसएचएस), बिहार द्वारा विभिन्न संकायों में विशेषज्ञ चिकित्सक (स्पेशलिस्ट डॉक्टर) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया हैं | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे, भारतीय महिला, पुरुष नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | पात्र अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की ऑफिसियल साईट पर जाकर SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया 14 नवम्बर 2023 को शुरू हुई थी | 

एसएचएस बिहार स्पेशलिस्ट डॉक्टर भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक कुल 389 पदों पर भर्ती आयोजित की जायेगी | आवेदन करने वाले अभ्यर्थी स्पेशलिस्ट डॉक्टर रिक्त पदों का विवरण वेतन सैलरी शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया सम्बन्धी डिटेल्स निचे देखें | अधिक जानकारी के लिए उमीदवार SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े | 

SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 डिटेल्स 

भर्ती बोर्ड का नाम - राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (एसएचएस), बिहार 

पद नाम - स्पेशलिस्ट डॉक्टर

पद संख्या - 389 

अधिसूचना संख्या - 02/2023 

सैलरी - 1,20,000/-

योग्यता - डिग्री 

आवेदन मोड़ - ऑनलाइन 

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि - 14 नवम्बर 2023 

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 06 दिसम्बर 2023 

अधिकारिक वेबसाइट - http://statehealthsocietybihar.org/

आज की सरकारी नौकरी/ गवर्नमेंट जॉब्स की ताजा (Latest Update) जानकारी यहाँ देखें 

स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों का ब्यौरा - 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन - 

  • Obstetricians & Gyanaecologists - किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Obstetrics एवं Gyanaecology में MD / MS / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DGO. 
  • Paediatricians - किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Paediatrics में MD / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DCH.
  • Anaesthetists - किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से Anaesthesia में MD / DNB अथवा मान्यताप्राप्त संस्थान से DA.

आयु सीमा - 01 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया - स्पेशलिस्ट डॉक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (इंटरव्यू), मेडिकल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक - 

स्पेशलिस्ट डॉक्टर भर्ती नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ 

पात्रता नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ - Link 1 | Link 2 | Link 3

अप्लाई ऑनलाइन लिंक  

Topics for You

Popular Content