बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 1539 फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू देखें पूरी जानकारी

  • 10-04-2023
  • Vijay Saini

स्वास्थ्य विभाग में 1539 फार्मासिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन शुरू - सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई हैं | बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त महिला व पुरुष उम्मीदवार इस अवसर का लाभ लेकर स्वास्थ्य विभाग में अपना कैरियर बना सकते हैं | बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) बीटीएससी ने स्वास्थ्य विभाग पटना के अंतर्गत फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | बिहार फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी | BTSC Bihar Pharmacist Vacancy 2023 के लिए अप्लाई ऑनलाइन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं |

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1539 फार्मासिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू देखें पूरी जानकारी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की कुल 1539 रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की जायेगी | बीटीएससी फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार रिक्त पदों का विवरण, वेतन/ सैलरी शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया इत्यादि नीचे देख सकते हैं | ज्यादा जानकारी हेतु बिहार फार्मासिस्ट भर्ती विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़े | योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिसियल साईट btsc.bih.nic.in Or pariksha.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण तिथियाँ -

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें जाने की प्रारम्भ तिथि - 05 अप्रैल 2023
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें जाने की अंतिम तिथि - 04 मई 2023

रिक्त पदों का ब्यौरा -

पद का नाम - फार्मासिस्ट
कुल पद - 1539

कोटिवार फार्मासिस्ट के पदों का विवरण -

  • अनारक्षित/ सामान्य वर्ग - 561
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 132
  • अनुसूचित जाति - 321
  • अनुसूचित जनजाति - 22
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 333
  • पिछड़ा वर्ग - 105
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं - 65

वेतन/ सैलरी - बिहार स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को 7वेतन संरचना के अनुसार 5200 -20200 एवं ग्रेड पे - 2800 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा |

शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट/ 10+2 (विज्ञान) में उत्तीर्ण होना चाहिए | तथा सरकार द्वारा मान्यता संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी के सभी पार्ट (I, II, III ) में उत्तीर्ण होना चाहिए | अभ्यर्थी को बिहार फार्मेसी कौंसिल में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक हैं |

आयु सीमा - 01 अगस्त 2019 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

आवेदन शुल्क -

  • सामन्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 200/- रूपये
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) - 50/- रूपये
  • बिहार के आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार - 50/- रूपये
  • राज्य के बहार के उम्मीदवार - 200/- रूपये

पेमेंट मोड - अभ्यर्थी द्वारा आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रडिट कार्ड/ इन्टरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा | एवं रसीद की प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखा जाएगा |

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन प्रतिशत मार्क्स के आधार पर किया जायेगा जो इस प्रकार हैं |

  • इंटरमीडिएट/ 10+2 में प्राप्तांको के लिए - 30 अंक
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक के लिए - 25 अंक
  • उच्चतर शिक्षा (बी. फार्मा के लिए 10 अंक तथा एम. फार्मा के लिए 10 अंक ) के परीक्षा में प्राप्तांक के लिए - 20 अंक
  • बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्य का अनुभव के लिए (प्रतिवर्ष के लिए ५ अंक अधिकतम 25 अंक )

बिहार फार्मासिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ -

अप्लाई ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक - https://pariksha.nic.in/ Or https://www.btsc.bih.nic.in/

Topics for You

Popular Content