फस गई REET की एग्जाम, बदल सकती है परीक्षा की डेट, बोर्ड ने बताया ये कारण

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 की विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर | जहा एक तरफ उम्मीदवार REET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे वही दूसरी ओर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET 2024 की परीक्षा तिथि में बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है |

पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 का आयोजन फरवरी 2025 में होना तय है | लेकिन आपको बतादे की राजस्थान में फरवरी महीने में दो बड़े एग्जाम होने हैं, इनमें राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं शामिल हैं | हालांकि अभी तक REET की एग्जाम डेट तय नहीं है | लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी में REET की परीक्षा हो सकती है |

Advertisements
REET Exam Date

बोर्ड परीक्षा का टकराव

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने REET की तैयारी शुरू कर दी है | सूचनानुसार बोर्ड ने REET की विज्ञप्ति तैयार कर सरकार को भेज दिया | अब सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है | जैसे ही सरकार से अनुमति मिलेगी, उसके तुरंत बाद बोर्ड द्वारा REET की विज्ञप्ति अपलोड कर आवेदन और एग्जाम डेट की घोषणा की जावेगी |

Advertisements

राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा व REET में 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स और स्टूडेंट्स शामिल होंगे | अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या होने के कारण एग्जाम को लेकर बोर्ड को काफी व्यवस्थाएं करनी पड़ेगी | और ये दोनों परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित करने का शेड्यूल पहले से तैयार है | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दोनों में से किसी एक एग्जाम की डेट में बदलाव की तैयारी कर रहा है |

शर्मा ने बताया- जनवरी माह में बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने की तैयारी चल रही है | यदि REET फरवरी में नहीं होता है तो मार्च में भी ये भर्ती टलेगी | क्योंकि पूरे मार्च में बोर्ड के एग्जाम चलेंगे | ऐसे में बोर्ड का मानना है कि फरवरी में रीट करवा लिया जाए | हालांकि इसकी डेट अभी डिसाइड नहीं है | अगर REET की परीक्षा फरवरी में होती है तो 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी की जगह मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू की जावेगी |

यह है डेट बदलने का बड़ा कारण

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 20 से 22 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं | अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इन परीक्षाओ की तैयारी बडे़ स्तर पर करनी होती है | जिसमे स्कूलों व टीचर्स की पूरी तरह से सहभागिता होती है | और स्कूलों में विशेष सीटिंग अरेंजमेंट होते हैं |

रीट-2024 में भी करीब 12 से 15 लाख कैंडिडेट शामिल होने की उम्मीद हैं | और यह परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में होगी | इसके लिए भी तैयारी बडे़ स्तर पर होती है | इसके लिए सीटिंग अरेंजमेंट के साथ स्टाफ की नियुक्ति भी की जाती है |

बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी और ये परीक्षाएं करीब डेढ़ माह तक चलती हैं। ऐसे में इस बीच कोई अन्य एग्जाम के लिए सीटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति व अन्य व्यवस्थाएं करनी मुश्किल हो जाएगी |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *