Ganesh Chaturthi Ke Niyam, Upay, Fasting Rules गणेश चतुर्थी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं और क्या खाए क्या नहीं

  • 19-09-2023
  • Anil Saini

Ganesh Chaturthi Ke Niyam Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi Ganesh Chaturthi Ke Upay Ganesh Chaturthi Fasting Rules Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Khana Chahiye Kya Nahi Ganesh Chaturthi Vrat Ke Niyam Rules Ganesh Chaturthi Ko Kya Karna Chahiye Kya Nahi Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Khaye Kya Nahi गणेश चतुर्थी के उपाय, क्या करना चाहिए क्या नहीं और क्या खाए क्या नहीं : अगर आप किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे है तो गणेश चतुर्थी के दिन इन विशेष उपायों को कर सभी परेशानियों व कठिनाइयों से मुक्ति पा सकते है | इसके आलवा अगर आपने गणेश चतुर्थी का व्रत रखा है तो पूजा के नियम, व्रत के नियम व व्रत के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं, को ध्यान में राख व्रत पूरी विधि विधान से करना चाहिए |

इस पेज में गणेश जी को खुश करने के उपाय Ganesh Chaturthi Ke Upay Ganesh Chaturthi Fasting Rules Ganesh Chaturthi Vrat Ke Niyam Rules Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Khaye Kya Nahi के बारे में जानकारी दी गई है |

Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Nahi Karna Chahiye गणेश चतुर्थी के दिन क्या नहीं करना चाहिए

  • गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभ व मांगलिक कार्य भूलकर ना करें |
  • गणेश चतुर्थी की पूजा में भूलकर भी प्याज, लहसुन, शराब और मांस का सेवन ना करें | इससे बप्पा नाराज हो सकते है |
  • Ganesh Chaturthi जैसे पवित्र दिनों में ब्रह्मचार्य का पालन करें | मन में सात्‍व‍िक व‍िचार रखें |
  • गणेश चतुर्थी में किसी भी पशु या पक्षी को ना मारे और ना ही उन्हें सताएं | ऐसा करने से भगवान श्री गणेश क्रोधित होते है |
  • गणेश चतुर्थी में भूलकर भी झूठ बोलने की कोशिश ना करें | आपका एक झूठ आपकी नौकरी और व्यापार में नुकसान पहुंचा सकता हैं |
  • इस दिन आपको भूलकर भी चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए | माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा के दर्शनों से कोई झूठा कलंक लग जाता है |
  • यदि आपने गणेश चतुर्थी का व्रत किया है तो आपको भूलकर भी इस दिन अपने घर में कलेश नहीं करना चाहिए |
  • मांस मदिरा का सेवन करना सख्त मना है |

Ganesh Chaturthi Ke Din Kya Karna Chahiye गणेश चतुर्थी के दिन क्या करना चाहिए

  • ब्रम्हचर्य का पालन करना बेहद जरूरी है |
  • गणेश चतुर्थी पर यदि संभव हो सके तो आपको किसी हाथी को घास अवश्य खिलानी चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए |
  • आपको गणेश चतुर्थी के दिन गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए | क्योंकि हिंदू धर्म में गाय के अंदर सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है |
  • गणेश चतुर्थी के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराकर उसे दक्षिणा अवश्य दें |
  • इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें |
  • इस दिन केले के पत्ते में रोली से त्रिकोण बनाएं | इसके आगे दीपक रख दें | इसके बाद बीच में मसूर की दाल और लाल मिर्च रख दें | फिर अग्ने सखस्य बोधि नः मंत्र का जाप करें |
  • पूजा करते समय गौघृत में सिंदूर मिलाएं | फिर गणेश जी के आगे दीपक जलाएं | उन्हें गेंदे के फूल चढ़ाए और गुड़ का भोग लगाएं | ऐसा करने से व्यक्ति के सभी कार्य संपन्न होते हैं |
  • जो गणपति जी नीम की जड़ में उभरे हैं उनके समक्ष हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा मंत्र का जाप करें | फिर उन्हें लाल चंदन, लाल रंग के पुष्प अर्पित करें | इसे मध्य पात्र में स्थापित करें | फिर उपरोक्त मंत्र का जाप रोजाना करें | इसे व्यक्ति के पास बुरी शक्तियां नहीं आएंगी और उसके शत्रु भी शांत हो जाएंगे |
  • ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा की माला 21 बार जपें | इससे व्यक्ति की सभी बाधाएं दूर होती हैं और हर काम आसानी से हो जाता है |

Ganesh Chaturthi Ke Upay गणेश चतुर्थी के उपाय

  • अगर आप बोलने में झिझकते हैं या वाणी के अन्य दोष जैसे तुतलाहट और हकलाहट है जो गणेशजी को केले की माला बनाकर चढ़ाएं |
  • अगर कोई काम बहुत उपाय करने के बाद भी पूरा नहीं हो रहा है तो गणेशजी को 4 नारियल माला में पिरोकर चढ़ाएं और
  • उनसे अपना संकट दूर करने की प्रार्थना करें | देखते ही देखते आपका काम अपने आप बन जाएगा |
  • कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर 'जय गणेश, काटो क्लेश' कहते हुए भगवान गणेशजी का समर्पित कर दें | उसके बाद उस धागे को अपने पर्स में रखें | ऐसा करने से इंटरव्यू तथा परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है |
  • गणेश चतुर्थी पर शुद्ध पानी से गणपति का अभिषेक करें | इसके बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर मावे के लड्डू का भोग चढ़ाएं | भगवान को मन ही मन अपनी प्रार्थना कहें, तुरंत लाभ होगा |
  • Ganesh Chaturthi पर हाथी को हरा चारा खिलाएं तथा गणेशजी के मंदिर में जाकर अपनी समस्या दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें | कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर होगी |

Shree Ganesh Wallpaper For Mobile Desktop गणेश जी महाराज के वॉलपेपर फोटो

Ganesh Chaturthi Shayari गणेश चतुर्थी की शायरी बधाई सन्देश शुभकामना

गणेश चतुर्थी पर मनोकामना प्राप्ति के लिए करे अचूक उपाय
  • अगर आप तुरंत धन प्राप्त करना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी (बुधवार को भी कर सकते हैं) के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ धुले हुए कपड़े पहन कर गणेशजी की पूजा करें तथा उन्हें शुद्ध घी तथा गुड़ का भोग लगाएं | थोड़ी देर बाद घी तथा गुड़ गाय को खिला दें | धन संबंधी समस्त समस्याएं तुरंत समाप्त हो जाएंगी |
  • अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आता है तो इसके लिए आप लंबोदर गणपति को लाल रंग का पुष्प (जैसे गुलाब, गुड़हल आदि) चढ़ाएं | क्रोध दूर हो जाएगा |
  • यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है | गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें | इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है | इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती |
  • श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं | थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें | ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है |
  • श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं | इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें |
गणेश चतुर्थी या बुधवार को करें गणेशजी के ये उपाय
  • यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें | शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं |
  • यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं | इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं |
  • अगर गणेश चतुर्थी के पूजन के समय एक लाल कपड़े पर एक श्रीयंत्र रखा जाए और उसके बीच में एक सुपारी रखें तो इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं | धन प्राप्ति के लिए गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें | उसके बाद इस कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें | घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी |
  • घर की तरक्की में दिक्कतें आ रही हो या फिर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है तो चतुर्थी के दिन घर के पूर्व व उत्तर दिशा में सुपारी रखें और उस सुपारी को चांदि के किसी पात्र में रखें | इसके बाद इसे रोज़ धूप-दीप लगाएं | इस उपाय को करने से दरिद्रता दूर हो जाती है |

Ganesh Chaturthi Marathi Shayari गणेश चतुर्थी मराठी शायरी शुभेच्छा संदेश

गणेश / गणपति मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व गणेश मंत्र

गणेश चतुर्थी की फोटो वॉलपेपर Ganesh Chaturthi images Full HD Wallpaper

Ganesh Chaturthi Poem गणेश चतुर्थी की कविता

Vinayak Chaturthi 2023 Upay विनायकी चतुर्थी के उपाय
  • मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए चतुर्थी के दिन दाईं ओर सूंढ वाले गणपति का पूजन करें | साथ ही उन्हें 5 व 7 सुपारी अर्पित करें | इस उपाय को करने से गणेश जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं |
  • एक सुपारी को गणेश जी के चरणों में रखकर गणेश जी एवं लक्ष्मी जी के किसी एक मंत्र का 108 बार जाप करें और रोजाना इसे धूप-दीप दिखाएं तो ऐसा करने से सोयी हुई किस्मत जाग जाएगी और बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे |
  • परिवार के सदस्यों की तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने पूजा के स्थान पर एक सुपारी और एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रख दें | साथ ही उसमें दक्षिणा भी रखें | ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है |
  • बेशुमार दौलत पाने और हमेशा धन बनाए रखने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को एक सुपारी, कुछ चावल के दाने और एक श्रीयंत्र भेंट करें | अब पूजन के बाद इन चीजों को अपनी तिजोरी में रख दें | ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है |

Ganesh Chaturthi Shayari Status Photo HD Wallpaper गणेश चतुर्थी की शायरी हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

Vinayak Chaturthi Upay विनायक चतुर्थी के दिन करें ये उपाय
  • अगर आप कार्यक्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो गणेश जी के सामने दो इलायची और दो सुपारी रखें | अब जब कभी भी इंटरव्यू या किसी खास काम के लिए बाहर जा रहे हो तो भगवान को भेंट की गई ये इलायची और सुपारी अपनी जेब में रख लें | ऐसा करने से आपके काम बन जाएंगे |
  • गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को शतावरी चढ़ाते हैं तो इससे व्यक्ति की मानसिक शांति मिलती है |
  • इस दिन भगवान गणेश को गेंदे के फूल चढ़ाने से घर का कलेश खत्म होता है |
  • इस दिन भगवान गणेश को चौकोर चांदी का टुकड़ा चढ़ाया जाए तो घर में चल रहा संपत्ति को लेकर विवाह खत्म हो जाता है |
  • आठ मुखी रुद्राक्ष विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को चढ़ाना चाहिए |
  • इस दिन गणेश जी को 5 इलायची और 5 लौंग चढ़ाए जाने से जीवन में प्रेम बना रहता है | साथ ही प्रेम जीवन में सफलता भी प्राप्त होती है |
Ganesh Chaturthi Vrat Ke Niyam गणेश चतुर्थी व्रत के नियम
  • गणेश चतुर्थी के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें |
  • गणेश चतुर्थी पर यदि आप व्रत कर रहे हैं तो भगवान गणेश की स्थापना के बाद आप पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करके ही उनकी पूजा करें |
Ganesh Chaturthi Puja Ke Niyam गणेश चतुर्थी पूजा के नियम
  • श्रीगणेश की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें |
  • भगवान गणेश की पूजा में उन्हें दूर्वा अवश्य अर्पित करें क्योंकि उन्हें दूर्वा अत्याधिक प्रिय है |
  • गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में सुपारी अवश्य रखें |
  • आपको गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मोदको के साथ तिल से बनी वस्तुओं का भोग अवश्य लगाना चाहिए |
  • सकट चौथ व्रत के दिन पूजा करने के दौरान भगवान गणेश को तुलसी न चढ़ाएं | तुलसी की जगह आप भगवान गणेश को दुर्वा चढ़ाएं | ऐसा करने से विघ्नहर्ता गणेश प्रसन्न होंगे और स्वास्थ्य लाभ के साथ ही धन संपत्ति में भी वृद्धि करेंगे |
  • सायंकाल में व्रतधारी संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े अथवा सुनें और सुनाएं |
Ganesh Chaturthi Vrat Mai Kya Khaye गणेश चतुर्थी व्रत में क्या खाएं
  • गणेश चतुर्थी के दिन व्रत में मीठे का प्रयोग करें | इसके लिए आप साबूदाने की खीर खा सकते हैं |
  • गणेश चतुर्थी पर अगर आप दिन के समय में सिर्फ फलाहार का ही करें | फलाहार के अलावा गणेश चतुर्थी के दिन किसी और चीज का सेवन नहीं किया जाता |
  • Ganesh Chaturthi के दिन दही का सेवन करें | इसी के साथ रस वाले फल भी खाएं | ऐसा करने से आपके शरीर में पानी की कमीं नही होगी |
  • गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलने के समय आप उबले हुए आलू में काली मिर्च और व्रत का नमक डालकर खा सकते हैं |
  • गणेश चतुर्थी का व्रत खोलने के लिए आप कुट्टु के आंटे की रोटी या परांठा बनाकर खा सकते हैं | लेकिन ज्यााद न खाएं नहीं तो आपको पेट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
  • Ganesh Chaturthi के व्रत में अगर आप पूरे दिन में कभी भी कमजोरी महसूस करें तो चाय का सेवन कर सकते हैं |
  • गणेश चतुर्थी के दिन आप खीरा भी खा सकते हैं | खीरा खाने के अनेक फायदे होते हैं
  • गणेश चतुर्थी के दिन व्रत खोलते समय आप बादाम वाला दूध भी पी सकते हैं | ऐसा करने से आपको व्रत में कमजोरी महसूस नही होगी |
  • Ganesh Chaturthi के दिन अगर आप मीठा खाकर आपना व्रत खोलना चाहते हैं तो आप सिंघाड़े का हलूआ भी खा सकते हैं |
  • गणेश चतुर्थी पर व्रत को तोड़ने के लिए पहले बप्पा के प्रसाद का ही प्रयोग करें | उसके बाद ही अन्य चीजों से व्रत खोलें |
Ganesh Chaturthi Vrat Mai Kya Na Khaye गणेश चतुर्थी व्रत में क्या न खाएं
  • गणेश चतुर्थी पर व्रत में जमीन के अंदर की चीजों को खाना वर्जित माना गया है | इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन मूली, प्याज, गाजर और चुंकदर का सेवन बिल्कुल भी न करें |
  • गणेश चतुर्थी पर अगर आपने व्रत रखा है तो काले नमक का प्रयोग बिल्कुल भी न करें इस दिन व्रत के नमक का ही प्रयोग करें |
  • Ganesh Chaturthi के व्रत में कटहल से बनी हुई भी कोई चीज नहीं खाई जाती | अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गणेश जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है |
  • गणेश चतुर्थी के व्रत में पापड़ | चिप्स, पूड़ी, पकौड़ी,मूंगफली का प्रयोग बिल्कुल भी न करें |
  • गणेश चतुर्थी के व्रत में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता | इसलिए किसी भी प्रकार से तुलसी ग्रहण न करें |
  • Ganesh Chaturthi के व्रत में इस बात का ध्यान रखें कि घर का कोई भी सदस्य तामसिक भोजन का प्रयोग न करें |
  • गणेश चतुर्थी के व्रत के भोजन में मसालों का प्रयोग न करें | ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है |
  • Ganesh Chaturthi के व्रत में किसी का भी झूठा कुछ न खाएं | क्योंकि ऐसा करने से आपका व्रत टुट सकता है |
  • गणेश चतुर्थी के व्रत में किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का प्रयोग न करें |

सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |

Follow On Facebook Click Here
Join Facebook Group Click Here
Follow On Twitter Click Here
Subscribe On YouTube Click Here
Follow On Instagram Click Here
Join On Telegram Click Here

Topics for You

Popular Content