घोषित हुयी राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की तारीख, इस दिन इन्तजार होगा पूरा

  • 25-01-2023
  • Rockey Kum

राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती की परीक्षा तिथि हुई जारी | यहाँ से जाने राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी एग्जाम डेट | Rajasthan High Court LDC Exam Date 2023 Release | RHC LDC Exam Date OUT | मार्च में होगी राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क की परीक्षा | राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद अच्छी खबर है | क्योकि राजस्थान हाई कोर्ट ने क्लर्क के पदों लिए परीक्षा की तारीख प्रस्तावित कर दी है | राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा यह परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को संपन्न करवाई जाएगी |

अभ्यर्थी की जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती कुल 2756 पदों के लिए होगी | जिसके लिए 22 अगस्त 2022 से 22 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गये थे | इस भर्ती में एलडीसी के अलावा जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद शामिल है | राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की परीक्षा तिथि को लेकर 24 जनवरी 2023 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था | मार्च की इन परीक्षा तिथि को ध्यान में रखकर तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में और कमर कस लेनी चाहिए |

Rajasthan High court LDC Exam date release

Rajasthan High Court LDC Exam Pattern

राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा एलडीसी के विभिन्न पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर करवाई जाएगी | लिखित परीक्षा के लिए 300 अधिकतम मार्क्स है, जिसमे एससी/एसटी& पीएच उम्मीदवारों को 120 न्यूनतम अंक और बाकि के लिए 135 न्यूनतम अंक लाना आवश्यक है | पेपर में 3 टाइप के विषय होंगे, प्रत्येक विषय के 50 प्रश्न होंगे और एक प्रश्न 2 अंक का होगा | अभ्यर्थी को कुल 150 करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा | जानकारी के लिए बता दे कि परीक्षा ओएमआर आधारित यानि ऑफलाइन होगी |

लिखित परीक्षा में 5 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जायेगा | उसके बाद उन्हें फिर केटेगरी वाइज कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा | उम्मीदवारों से कंप्यूटर टेस्ट भी दो प्रकार से लिया जायेगा, जिनमे टाइपिंग टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट शामिल है | हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग के लिए 5-5 मिनट का समय और अधिकतम 25-25 अंक रखे गये है, जिसमे कुल 50 अंको में से 22.50 अंक लाना अनिवार्य है | कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट भी 10 मिनट का होगा जिसके लिए अधिकतम 50 अंक है और इसमें अभ्यर्थी को 22.50 अंक लेन अनिवार्य है |

Topics for You

Popular Content