Girl Child Day Shayari 2021 National And International Girl Child Day Shayari Wishes Message SMS in Hindi Save Girl Child Motivational Love Attitude Heart Touching Shayari Facebook Whatsapp Status Msg : नारी शक्ति के रूप हर वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 24 जनवरी व 11 अक्टूबर को बालिका दिवस मनाया जाता है | यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लडकियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने व जन-जन को जागरुक करना है | इस पोस्ट के माध्यम से Girl Child Day Shayari New Latest Best Save Girl Child Shayari in Hindi बालिका दिवस पर शायरी बधाई सन्देश शेयर कर रहे है |
Girl Child Day Shayari in Hindi बालिका दिवस शायरी
Contents
Save Girl Child Shayari in Hindi बालिका दिवस शायरी : अगर आप नारी शक्ति को बढ़ावा और बालिका दिवस की बधाई देने के लिए शायरी शुभकामना सन्देश स्टेटस खोज रहे है तो आपको बतादे की यहाँ Girl Child Day Shayari Wishes Message SMS Whatsapp Status का बेहतरीन संग्रह दिया गया है | यहाँ से आप Girl Child Day Motivational Love Attitude Heart Touching Shayari Facebook Whatsapp Status Msg SMS डाउनलोड व शेयर कर सकते है | और अगर आप अपनी पसंदीदा National And International Girl Child Day Shayari Save Girl Child Whatsapp Status Shayari इस लेख में जोड़कर सभी के साथ साँझा करना चाहते है तो हमे कोमेंट करे |
Girl Child Day Love Best Shayari
दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है
***************
Shayari on Girl Child in Hindi
प्रकृति का यह कैसा व्यवहार
नारी ही नारी पर करती है अत्याचार
***************
Save Girl Child Shayari in Hindi
कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां
International Day of the Girl Child Wishes in Hindi
लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, जब पुजीनीय भी पहले नारी
फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर
***************
International Day of the Girl Child Message SMS
रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है
बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है
***************
Shayari For Girl Child Day Whatsapp Status
चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,
बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं
***************
International Girl Child Day Message Shayari Status
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ
***************
Shayari For Girl Child Day 2021 in Hindi
माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना
चाहे तो दुलार ना देना
कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना
***************
Message For International Girl Child Day Status
काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती
हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती
***************
Shayari For Girl Child in Hindi
दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”
मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”
- National Girl Child Day Images Photo HD Wallpaper
- Girl Child Day Shayari Facebook Whatsapp Status
- National & International Girl Child Day Poem
- Best Powerful Save Girl Child Slogans Nare
- International Girl Child Day Photo Images Poster Drawing Photo
- National & International Girl Child Day Quotes In Hindi English
International Girl Child Day FB Whatsapp Status MSG
समाज के इस रीत में है बुराई,
जो बेटी को पल भर में बना देता है पराई
***************
Best Save Girl Child Shayari Status
न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ
होश में आओ, बेटी बचाओ
***************
International Girl Child Day Status Shayari
इक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती हैं,
जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है
***************
Girl Child Day Heart Touching Shayari Status
बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार
हिम्मत है तो ऐ माँ !!! मुझको पैदा करके मार
***************
Child Girl Attitude Shayari For FB Whatsapp Status
ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है
***************
International Girl Child Day Shayari Whatsapp Status
कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है
जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है
***************
Girl Child Day Shayari Status in Hindi
बेटी बोझ नही सम्मान है
बेटी गीता और कुरआन है
घर की प्यारी सी मुस्कान है
बेटी माँ-बाप की जान है
***************
International Girl Child Day Wishes Shayari
दुनिया मे उसे आने तो दो
चैन से उसको जीने तो दो
करेगी वो भी ऊँचा नाम
आएगी दुनिया के काम
***************
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्टेटस
अब न बनाओ कोई नया किस्सा
बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा
***************
International Girl Child Day Whatsapp Status Shayari
रूढ़िवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो,
हर बालिका को शिक्षा दो, मुख्यधारा से जोड़ो.
- बालिका दिवस बेटी बचाओ पर सर्वश्रेष्ठ नारे स्लोगन
- राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्टेटस बधाई सन्देश
- बालिका दिवस पर कोट्स अनमोल वचन सुविचार
Best Girl Child Day Status Shayari in Hindi
नये दौर में, नया जूनून भर लो,
कोई अबला न कहे, कुछ ऐसा कर लो
***************
National Girl Child Day Special Shayari
खुले आसमान की ऊँची उड़ान है “बेटी”
हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है “बेटी”
***************
Girl Child Day Love Shayari Status
अपंग सोच को जागरूक बना लो,
बेटी-बेटा समान है यह तुम जान लो
***************
Girl Child Day 2021 Shayari
हमारी बेटी है दुर्गा की शक्ति
यही देश को बनाएगी महाशक्ति
***************
New Latest Girl Child Day Shayari
बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा
लड़कर जीतने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा
Girl Child Day Shayari Wishes Message SMS
हम उम्मीद करते है की आपको यह Girl Child Day Shayari Status कलेक्शन बेहद पसंद आयेगा | इन Save Girl Child Shayari को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे | ऐसे ही प्रेरणादायक नारे कोट्स शायरी स्टेटस फोटो वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए हमारे पोर्टल www.Rkalert.in पर विजिट करे | यहाँ से आप सरकारी नौकरी व बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट जैसे परीक्षा दिनांक, टाइम टेबल, एडमिट कार्ड व रिजल्ट देख सकते है |
Download National Girl Child Day Shayari Photo Status Pics images