नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है | हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी ने सिविल लेबर (पोर्टर) के पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन करने व इंटरव्यू में शामिल होने से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी दी है | अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य है तो वे यहाँ बताई गई सभी जानकारी जानने के बाद हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी की वेबसाइट himachalhillportercompany.org या निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | RPSC ने जारी किया AAO और केमिस्ट का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड ये रही डायरेक्ट लिंक
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 18 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक : 28 मई 2022
इंटरव्यू की तारीख व स्थान
वॉक-इन-इंटरव्यू का समय और तिथि – 01 जून से 04 जून 2022 तक
परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान – अवैरी पाटी, रामपुर बुशहर जिला- कुल्लू, (हिमाचल प्रदेश)
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या : 600
पोर्टर्स – 500
सहायक और असैनिक कर्मचारी – 50
सफाईवाला – 10
जेसीबी ऑपरेटर / मेसन – 40
योग्यता मापदण्ड
मेसन, आर्टिसियन कंस्ट्रक्शन, ऑपरेटर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर, फिटर जैसे व्यापारियों और निर्माण कार्य के ज्ञान वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी | NTA ने जारी किया GPAT 2022 का रिजल्ट डाउनलोड करे स्कोरकार्ड इतने मार्क्स लाने वाले हुए पास
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 1 जून 2022 को आयु 18 से 40 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
पात्रता मापदण्ड
- आवेदक भारत का नागरिक हो |
- व्यक्तिगत चिकित्सीय तौर पर दुरुस्त हो तह किसी संक्रामक बीमारी से ग्रस्त न हो |
- आवेदक ग्राम पंचायत से मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / आधार कार्ड प्रमाण पत्र धारक हो |
- आवेदक को कभी कोई कारावास नहीं हुआ हो |
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड मूल और साथ में तीन फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक मूल साथ दो फोटोकॉपी (केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या पंजाब नेशनल बैंक स्वीकार्य होगा)
- अधिवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर अपना और अपने NOK देना अनिवार्य
- फोटो (रंगीन) : 6 , एनओके (रंगीन) : 4
- 10 जनवरी 2022 के पश्चात् राजत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र |
- नजदीक पुलिस स्टेशन से पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र, जो 1 फरवरी 2022 से पहले का न हो | अभी डाउनलोड करे एमपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा के नए एडमिट कार्ड, ये रही डायरेक्ट लिंक
सैलरी
मेट/नाई/धोबी/रसोइया/दर्जी/इक्प्टरपेयरर/बढ़ई/मेसन/प्लम्बर – 27,900/- रुपये प्रतिमाह
पोर्टर- 27,900/- रुपये प्रतिमाह
सफाईवाला- 27,900/- रुपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
हिमाचल हिल पोर्टर कंपनी में निकले सिविल लेबर (पोर्टर) के पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से किया जावेगा |