Hindi Diwas Slogan 2020 Every year on 14th September Hindi day is Celebrate. On 14 September 1949 the Constituent Assembly decided by a vote that Hindi would be the national language of India. Every Year all Indian Gays Celebrate on Hindi Diwas Hindi Diwas Slogan 2020 . Many languages are spoken in our country. But the Hindi language is the mother language of our country. The All Gays can check Best Hindi Diwas Slogan and Top ten Hindi Nare Slogan in Hindi language. Hindi slogan about hindi diwas.
Hindi Diwas Slogan 2020 हिन्दी दिवस बेस्ट नारे
Contents
हिंदी हमारे राष्ट्र भाषा हैं | Hindi Diwas Slogan 2020 हमें हमारी राष्ट्र भाषा पर गर्व हैं | भारत की हर कोने में अलग अलग भाषा बोली जाती हैं लेकिन हिंदी भाषा हमारी जननी हैं | इस लिये ही भारत को अखंडता में एकता वाला देश कहा जाता हैं | भारत में 1949 में हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा घोषित कर दिया गया था | और उस दिन से ही हर साल 14 सितम्बर को पूरी भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता हैं | हिंदी दिवस पर स्कूल कालेज में नारे सुनाये जाते जिस से जिस से लोगो में हिंदी भाषा के प्रति जागर्ति हो |
हिंदी दिवस नारे स्लोगन 2020
हम भारत के वाशी हैं
मातृभाषा हमारी हिन्दी हैं
इस पर हमें गर्व हैं
************************************
निज भाषा का जो नहीं करते सम्मान
उन्हें कही नही मिलता सम्मान
***********************************
हिंदी प्रेम की है भाषा,
यहीं है इसकी परिभाषा.
*****************************
हिंदी, हिंदी, हिंदी,
भारत माँ की बिंदी.
*************************************
भारत की आशा हैं,
हिंदी दिल की भाषा हैं.
******************************
इंग्लिश तो केवल आशा हैं,
हिंदी तो राष्ट्र्भाषा हैं.
********************************
भाषा ज्ञान का सूचक नहीं,
हिंदी बोलने में कोई शर्म नहीं.
*******************************
हिंदी को सम्मान दिलाना हैं,
उन्नति की राह ले जाना हैं.
****************************
हिंदी मेरे दिल का अरमान हैं,
हिंदी मेरे होठों की शान हैं.
*******************************
हिंदी मेरा अभिमान हैं,
हिंदी मेरे चेहरे की मुस्कान हैं.
**********************************
हिंदी हम सब की है शान,
हिंदी अपनाकर तुम बनों महान
हिन्दी दिवस के प्रमुख नारे
- हम सब का अभिमान हैं हिंदी, भारत देश की शान हैं हिंदी।
- हिंदी से हिंदुस्तान हैं, तभी तो हिंदी देश की शान हैं।
- जन-जन की आशा हैं हिंदी, भारत की भाषा हैं हिंदी।
- हाथ में अपने देश की शान, हिंदी अपनाकर तुम बनो महान।
- जब सभी देशवासी करेंगे हिंदी का सम्मान, तभी बढ़ेगा भारत का मान।
- बढ़ाना हैं देश को व्यक्तित्व विकास की ओर तो दें हिंदी भाषा पर जोर।