आईडीबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन जारी यहाँ देखे क्वालिफिकेशन आयु फीस चयन प्रक्रिया लास्ट डेट | बैंक में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर हैं | भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (Industrial Development Bank of India) आईडीबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी) के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिको से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | आईडीबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार मेनेजर, असिस्टेंट जनरल मेनेजर व डिप्टी जनरल मेनेजर के 226 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2022 से प्रारम्भ होगी | वायुसेना में अग्निवीर वायु के पदों पर निकली भर्ती, 5 जुलाई तक करे आवेदन देखे योग्यता, आयु सीमा, सैलरी

आईडीबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2022 से सम्बन्धित पात्रता, वेतन/सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया विस्तृत जानकारी निचे पढ़े | पात्र अभ्यर्थी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 से पहले आईडीबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर एडमिट कार्ड प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा तिथि आंसर की रिजल्ट मेरिट लिस्ट की ताजा जानकारी के लिए नियमित IDBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाये रखे | हरियाणा ग्रुप सी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी आवेदन तिथि 8 जुलाई यहाँ देखे योग्यता आयु फीस चयन प्रक्रिया
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि – 25 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 10 जुलाई 2022
रिक्त पदों का विवरण –
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर – 226 पद
मेनेजर ग्रेड-बी – 34
असिस्टेंट जनरल मेनेजर ग्रेड-सी – 111
डिप्टी जनरल मेनेजर ग्रेड-डी – 33
वेतन/ सैलरी –
मेनेजर ग्रेड-बी – Rs. 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 years)
असिस्टेंट जनरल मेनेजर ग्रेड-सी – Rs. 63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 years)
डिप्टी जनरल मेनेजर ग्रेड-डी – Rs. 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 years)
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार कंप्यूटर विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.ई./ बी.टेक. होना चाहिए तथा 6 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं | IDBI SCO Recruitment 2022 Specialist Cadre Officer 226 Vacancies Post Apply Online Form Last Date 10 जुलाई
आयु सीमा – न्यूनतम आयु 28 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष |
आवेदन शुल्क –
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी – 200/-
अनारक्षित, सामन्य/ आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़ा वर्ग – 1000/-
चयन प्रक्रिया –
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवार का चयन प्रारम्भिक व मुख्य लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (इंटरव्यू), मेरिट लिस्ट व दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा |
महत्वपूर्ण लिंक-