नौसेना (Indian Navy) में निकली अग्निवीरो की भर्ती, 1 जुलाई से आवेदन शुरू देखे योग्यता, आयु सीमा, सैलरी | अग्निपथ योजना के तहत नौसेना में होने वाली अग्निवीरो की भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया गया है | जिसके अनुसार नौसेना में दो तरह के अग्निवीरों की भर्तियां की जाएंगी पहली एसएसआर और दूसरी एमआर | इनके लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है | अगर आप नौसेना में नौकरी करने के इच्छुक है तो इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अग्निवीरो को साढ़े 5 मिनट में लगानी होगी इतनी किलोमीटर (KM) दौड़, देखे PST PET के नियम
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर रजिस्ट्रेशन पूरी डिटेल्स व भर्ती कैलेंडर 25 जून 2022 को जारी कर दिया गया | इस भर्ती कैलेंडर के तहत नौसेना अग्निवीर के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होंगे | और नौसेना अग्निवीर बैच 2022 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 9 जुलाई को जारी होगा | अग्निवीर पहले बैच के लिए आवेदन विंडो 15 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक खुली रहेगी | आइये जानते है नौसेना अग्निवीर के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है और कैसे अप्लाई करे?. भारतीय सेना में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं 12वीं पास कर सकते है आवेदन देखे चयन प्रक्रिया आयु सीमा
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 1 जुलाई 2022
विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की डेट : 9 जुलाई 2022
पहले बैच के लिए आवेदन विंडो : 15 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक खुली रहेगी
लिखित परीक्षा की डेट : अक्टूबर 2022
मेडिकल टेस्ट और ज्वॉइनिंग की तारीख : 21 नवंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता
एमआर के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकंडरी यानि 10वी पास होना चाहिए |
एसएसआर के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम से सीनियर सेकंडरी यानि 12वीं पास होना चाहिए | भारतीय मानक ब्यूरो में निकली नौकरी, 70000 रुपये मिलेगी सैलरी अगर है ये योग्यता तो जल्द करे आवेदन
आयु सीमा
नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती की आयु सीमा अन्य सेनाओं की तरह साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष है | लेकिन पहले बैच के उम्मीदवारों को दो साल की छूट देने का ऐलान किया गया है | यानी इस बार 23 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकेंगे |
सैलरी
पहले साल 30 हजार रुपये प्रतिमाह, दूसरे साल 33 हजार रुपये प्रतिमाह, तीसरे साल 36,500 रुपये प्रतिमाह व चौथे साल 40 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जावेगी | हर साल इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा | सेवानिवृति के समय यह राशि ब्याज समेत 11.71 लाख रुपये एकमुश्त दी जावेगी | अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इन अभ्यर्थियों को मिलेंगे बोनस अंक, ऐसे मिलेगा लाभ
यहाँ मिलेगी जॉइनिंग
नौसेना में अग्निवीरों की ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति शक्तिशाली व आधुनिक एयरक्राफ्ट करियर, गाइडेड मिसाइन डिट्रायर जैसे बड़ से बड़े जहाजों व पनडुब्बियों में की जाएगी |