करवा चौथ पर कविता 2023 Karwa Chauth Poem in Hindi For Husband Wife

  • 31-10-2023
  • Anil Saini

Karwa Chauth Poem 2023 Karva Chauth Par Kavita करवा चौथ पर कविता पति पत्नी के लिए Karwa Chauth Par Pati Patni Ke Liye Kavita Hindi Poem on Karva Chauth करवाचौथ पर पत्नी के लिए कविता Karwa Chouth Hindi Poetry करवा चौथ पर हिंदी कविता Poem on Karwa Chauth. करवाचौथ पर पति अपनी पत्नी को डेडिकेट करें ये कविताएं, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास.

हिन्दू सुहागिन महिलाएं हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ व्रत रखती है | आज के बदलते दौर में देखा गया है की गर्लफ्रेंड और मंगेतर भी अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है | पौराणिक मान्यताओ के अनुसार माँ पार्वती से अखंड सौभाग्यशाली रहने का वरदान मिलता है | हमने यहाँ पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिकाओ के प्यार पर आधारित बेहद ही प्यारी व खुबसूरत करवा चौथ पर कविता Karwa Chauth Poem in Hindi For Husband Wife GF BF लेकर आए है | आप इन Karva Chauth Par Kavita Karwa Chauth Poem 2023 को अपने पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका व मंगेतर के साथ शेयर कर उनके प्रति अपनी भावना, विचार व प्यार जाहिर कर सकते है |

करवाचौथ पर पत्नी के लिए कविता Karwa Chouth Hindi Poetry करवा चौथ पर कविता 2023

करवाचौथ के शुभ अवसर पर
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है।।

तुम व्रत निर्जला रखती हो
मेरी उम्र बढ़ाने को,
मैं सौ जीवन न्यौछावर कर दूं
साथ तुम्हारा पाने को,,
मेरा जीवन तो तुमसे है
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है।।

तुम मेरा हर पल चाहती हो
मैं हर पल तुमको चाहता हूं,
तुम जिस पल में हंसती हो
मैं उस पल में जी जाता हूं,,
मेरा हर पल तो तुमसे है
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है।।

जैसा भी तुमने सोचा है
तुमको वैसा प्यार मैं दूं ,
श्रृंगार तुम्हारा कम न हो
तुमको ऐसा संसार मैं दूं ,,
मेरा श्रृंगार तो तुमसे है
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है।।

करवा चौथ पर तुमको प्रिय
बोलो क्या सौगात मैं दूं ?
दिल और प्यार से बढ़कर मांगों
ये सब तो दिन-रात मैं दूं ,,
मेरा संसार तो तुमसे है
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है।।

करवाचौथ के शुभ अवसर पर
मुझको तुमसे ये कहना है।
तुम जैसे रखना चाहती हो
मुझको वैसे ही रहना है।।

Karwa Chauth Dress Design 2023 ट्रेंडी ऑउटफिट, ट्रेडिशनल लुक देने वाली करवा चौथ की लेटेस्ट डिजाइन की साडी, सलवार-सूट

Karwa Chauth Poem in Hindi करवा चौथ पर हिंदी कविता Karwa Chauth Par Pati Pati Ke Liye

चाँद का रूप
आज सजना के रूप में
मुझे याद आया

सुबह से लेकर
अब तक शाम हो गयी
पर साजन कहीं भी मुझे नज़र न आया

बड़े दिनों बाद
आज के दिन
छत पर साजन चाँद के रूप में नज़र आया

सज के मैं
सुबह से तुम्हारे लिए सजना मैं
तुम्हारे ही लिए
मैं खुशी से उपवास रख रही

तुम रहना संग मेरे साथ
ओ मेरे साथिया
ऐसी मैं आज भी कामना कर रही

Karwa Chauth Mehndi Design 2023 करवा चौथ पर मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन

Karwa Chauth Jokes 2023 करवा चौथ पर पति पत्नी के मजेदार चुटकुले जोक्स

Karwa Chauth Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi

करवा चौथ व्रत के नियम, क्या करे क्या नहीं, शुभ/अशुभ फल प्राप्ति के संकेत

Karwa Chauth Ka Chand Kab Niklega 13 अक्टूबर करवा चौथ के दिन चाँद कब उगेगा [यहाँ देखे]

Hindi Poem on Karva Chauth करवा चौथ कविता 2023 Karwa Chouth Hindi Poetry

ईश्वर हमें नवाजता है, अनेकानेक उपहार
माँ, बाबा, भाई, बहन और उनका निश्छल प्यार
जीवनपथ पर वो हमे, हमसे बेहतर जानता है
और हमारी चाहतों को, प्यारे से रिश्तों में ढालता है

पर दुनिया में दो धागे, खुद भी बांधने होते हैं
दोस्त और पत्नी, हमें खुद ही छांटने होते हैं
दोस्त बचाते हैं आपको, मुश्किलों से हर पहर
तो पत्नी खुद पर ही ले जाती है, आपके कहर

इस पत्नी को बनाने में, वो बड़ा दिमाग लगाता है
अच्छे समय में पति से, तो बुरे समय में उसकी मुश्किलों से लड़ना सिखाता है
दे देता है वो इसे, खुद खुदा से भी लड़ने की ताकत
और उसका ये वरदान, करवा चौथ कहलाता है

बङा प्यारा सा होता है, ये करवाचौथ त्यौहार
मोङ देता है ये, पति पर होने वाला हर वार
रहती है वो पति के लिये, तादिन भूखी प्यासी
जिससे सदा सलामत बना रहे उसका प्यार

Karwa Chauth Shayari 2023 करवा चौथ पर शायरी फॉर Husband Wife Girlfriend Boyfriend

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सन्देश Karwa Chauth Ki Hardik Shubhkamnaye Badhai

Karwa Chauth Status 2023 हैप्पी करवा चौथ स्टेटस Whatsapp Video Insta Caption

Karwa Chauth Images Love Photo Pics DP करवा चौथ वॉलपेपर HD फोटो For Husband Wife GF BF

करवा चौथ माता की फोटो वॉलपेपर Karwa Chauth Mata Images Photo DP Pictures

Karva Chauth Kavita करवा चौथ पर हिंदी कविता Poem on Karwa Chauth

करवा चौथ का त्योहार
लाए ख़ुशियाँ हजार
हर सुहागिं के दिल का
ये अरमान है
प्यारे पिया में बसी
उसकी जान है
पिया के लिए ही
व्रत करती है वह
उसके नाम से ही
अपनी माँग भारती है वह
पिया की दीर्घायु के लिए
करती है दुआ
भूखी – प्यासी रहती है
बस चाहती है पिया
पिया ही तो उसकी ख़ुशियों
का संसार है
आज प्यारा पिया
का ही दीदार है
चाँद फीका लगे
पिया चाँद के आगे
और चाँद से ही पिया की
लंबी आयु मांगे
बस भावुकता से यह
ओत – प्रोत है
प्यारा प्यार का त्योहार
यह करवा चौथ है

सुहागन के लिए शायरी Suhag Par Shayari Love Heart Touching Poem मांग में सिन्दूर शायरी

Saas Bahu Shayari Funny Jokes सास बहु पर बेहद ही प्यारी व मजेदार शायरी चुटकुले

Husband Wife Shayari 2023 पति पत्नी का रिश्ता शायरी स्टेटस चुटकुले Jokes

Jivan Sathi Shayari 2023 Quotes Love Message जीवन साथी पर शायरी स्टेटस कोट्स

Life Partner Shayari Quotes Motivational Love Message लाइफ पार्टनर पर शायरी स्टेटस कोट्स

सुहाग पर शायरी Suhag Par Shayari Whatsapp Status

मांग में सिन्दूर शायरी Mang Me Sindur Shayari Quotes Status

Karwa Chauth Poem in Hindi For Husband Wife करवा चौथ पर कविता हिंदी में

जीवन की आपाधापी में
शौक सिंगार का सोया सा
फिर पुलक उठा, मुस्काया
सखी फिर करवा चौथ आया
दीवान के निपट अंधेरे में
दबा-सिमटा सुहाग का जोड़ा
पा मेरे हाथों की आहट
बिसरे लम्हों संग मुस्काया
सखी फिर करवा चौथ आया
‘तुमको अच्छे लगते हैं
इसलिए बरे, फरे बनाऊंगी मैं’
‘ज़्यादा थकना नहीं, कि व्रत है
जो भी होगा, मैं खा लूंगा’
सुन प्यार की पावन बातचीत
पति-पत्नी का रिश्ता इठलाया
सखी फिर करवा चौथ आया…

करवा चौथ व्रत 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त, कहानी, आरती, सम्पूर्ण पूजा विधि

Karva Chauth Dress Design 2023 लुक देने वाली करवा चौथ की लेटेस्ट डिजाइन की साडी, सलवार-सूट

Karwa Chauth Song List 2023 यहाँ से सुने दिल को छु जाने वाले करवा चौथ के स्पेशल व प्यार भरे गाने

सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |

Follow On Facebook Click Here
Join Facebook Group Click Here
Follow On Twitter Click Here
Subscribe On YouTube Click Here
Follow On Instagram Click Here
Join On Telegram Click Here

Topics for You

Popular Content