Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket Shagun Apshagun कौवा बोलने, उड़ने, घर पर आने, बिट करना क्या संकेत देता है?

Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket कौआ के शुभ अशुभ संकेत Koye Ka Bolna Potty Binth Karna Ghar Me Aana Shubh Hota Ya Ashubh Kauwa Ke Shagun Apshagun कौआ के शगुन अपशगुन  Crow Good And Bad Signs Kauwa Ka Ghar Mein Aana, Sir Pe Marna, Bolana, Udana Kya Sanket Deta Hai : हमारे आस-पास रहने वाले जीव-जंतु, पशु-पक्षी हमे हमारे जीवन में होने वाली आगामी घटनाओ के बारे में संकेत देते है | आज हम बात करेंगे कौए से मिलने वाले शुभ अशुभ संकेतो के बारे में |

कौआ एक बेजुबान उड़ने वाला पक्षी है जो हर गाँव व शहर की गलियों में पेड़-पोधो पर घुमाता रहता है | लेकिन यही कौए हमे हमारे जीवन में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओ Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket, अच्छे-बुरे कार्यो, शगुन-अपशगुन Kauwa Ke Shagun Apshagun के बारे में आभास कराता है | आइये जानते है रात को कौवा बोलने से क्या होता है, कौवा को रोटी खिलाने से क्या होता है, सुबह सुबह कौआ देखना शुभ है या अशुभ, सपने में कौवे को उड़ते हुए देखना, पीठ पर कौवा बैठने से क्या होता है, घर में कौए का आना शुभ है या अशुभ

Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket Shagun Apshagun कौआ के शुभ अशुभ संकेत

शास्त्रों में कौए को अपशगुनी पक्षी माना गया है | क्योकि कौए को यमराज का दूत कहा जाता है | अगर आपके घर, मकान या फिर यात्रा के दौरान कौआ बार-बार कुछ संकेत देता है और आप कौए से मिलने वाले इन संकेतो को पहचान नहीं पा रहे है तो आप यहाँ से शकुन शास्त्र में वर्णित Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket कौआ के शुभ अशुभ संकेत Kauwa Ke Shagun Apshagun कौआ के शगुन अपशगुन Kauwa Ka Ghar Mein Aana, Sir Pe Marna, Bolana, Udana Kya Sanket Deta Hai के बारे में जानकारी जान सकते है |

चलिए जानते है कौवा बोलने, उड़ने, घर पर आने, बिट करना क्या संकेत देता है? कौआ के शुभ अशुभ संकेत शगुन अपशगुन Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket Shagun Apshagun रात को कौवा बोलने से क्या होता है, कौवा को रोटी खिलाने से क्या होता है, सुबह सुबह कौआ देखना शुभ है या अशुभ, सपने में कौवे को उड़ते हुए देखना, पीठ पर कौवा बैठने से क्या होता है, घर में कौए का आना शुभ है या अशुभ.

Kauwa Ke Shubh Sanket कौआ के शुभ संकेत Kauwa Ke Shagun

पीठ पीछे कौए के आने संकेत : यदि कौआ पीठ पीछे से आता है, तो प्रवासी को लाभ होता है |

दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ कौआ आने के संकेत : दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ आ जाए और भोग ग्रहण करें तो यात्रा में सफलता मिलती है |

भोग ग्रहण करते व पैर से सिर खुजलाते हुए कौए के संकेत : यदि कौआ सामने से आकर भोग ग्रहण करें और पैर से सिर खुजलाएं तो कार्य सिद्ध होता है |

कौए की चोंच में फूल-पत्ती होने के संकेत : कौए की चोंच में फूल-पत्ती हो तो मनोरथ की सिद्धि होती है |

कौआ की चौंच में फल, रोटी या मांस का टुकड़ा दबाए दिखना क्या संकेत देता है : यदि कौआ अपनी चौंच में फल, रोटी या मांस का टुकड़ा दबाए दिखाई दें, तो अभिष्ट कार्य की सफलता होती है |

गाय की पीठ पर बैठकर अपनी चोंच रगड़ता हुआ कौआ क्या संकेत देता है : यदि गाय की पीठ पर बैठकर अपनी चोंच रगड़ता हुआ दिखे तो उसे उत्तम भोजन की प्राप्ति होती है |

ऊंट की पीठ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : ऊंट की पीठ पर बैठा मिले तो यात्रा कुशल होती है |

धूल में लोटपोट कौआ क्या संकेत देता है : यदि कौआ धूल में लोटपोट होता दिखाई दें, तो उस स्थान में वर्षा होती है |

मुंह में रोटी का टुकड़ा या खाने की चीज दबाए कौआ क्या संकेत देता है : मुंह में रोटी का टुकड़ा या खाने की कोई भी चीज लिया हुआ

कौवा बोलने का मतलब : कौआ अगर आपकी छत पर या घर के अहाते में बैठे तो समझें कि जल्दी ही बड़ी मनोकामना पूर्ण होने वाली है |

यात्रा के दौरान कौआ के बोलने का क्या संकेत है : अगर कौआ पक्षी यात्री के घर की तरफ मुंह करके मीठी बोली बोले तो यात्री की किसी मित्र से भेंट होती है |

घर में कौए का दाना-पानी करने के संकेत : जिस घर में प्रतिदिन कौए आकर दाना-पानी खाते-पीते हों और प्रसन्न होकर जाते हों तो उस घर के लोगों को कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है | उस घर के लोग हमेशा सुखी रहते हैं |

उड़ता हुआ कौआ मुंह से पीले अथवा सफेद रंग मिठाई किसी के ऊपर गिरा दे तो क्या होता है : यदि किसी उड़ते हुए कौऐ के मुंह से पीले अथवा सफेद रंग मिठाई किसी के उपर आकर गिरे तो समझना चाहिए कि उसे शीघ्र ही सुंदर स्त्री की प्राप्ति होगी |

धन वृद्धि के लिए कौआ के शुभ संकेत Crow Ke Shubh Sanket Dhan Vraddhi Ke Liye Kauwa Se Milane Wale Sanket

कौआ का भोग ग्रहण कर उड़ जाना क्या संकेत देता है : यदि कौआ भोग ग्रहण कर उड़ कर कुएं की पाल पर जा बैठे, नदी तट पर जा बैठे या जलपूर्ण घट पर बैठ जाए तो खोई वस्तु मिलती है | मुकदमे में जीत होती है एवं धन-धान्य में भी वृद्धि होती है

कौआ भोग ग्रहण कर मकान पर बैठ जाए तो क्या होता है : यदि कौआ भोग ग्रहण कर हवेली अथवा अटारी पर या हरे-भरे वृक्ष पर जा बैठे तो अकस्मात धन लाभ मिलता है |

सूखा तिनका चोंच में लिए कौआ क्या संकेत देता है : सूखा तिनका अपनी चोंच में लिए दिखे तो धन लाभ होता है |

कौआ का अनाज के ढेर पर बैठना क्या संकेत देता है : कौआ अनाज के ढेर पर बैठा मिले, तो धान्य लाभ होता है और गाय के सिर पर बैठा मिले तो प्रियजन से भेट-वार्ता होती है |

सूअर की पीठ पर कौआ बैठा दिखाई देंना क्या संकेत देता है : यदि सूअर की पीठ पर कौआ बैठा दिखाई दें, तो विपुल धन की प्राप्ति होती है |

कौआ उछल-कूद करता हुआ दिखाई दे तो क्या होता है : यदि आपके घर के किसी पानी से भरे बर्तन में कौआ उछल–कूद करता हुआ दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है और आपको आने वाले समय में धन–धान्य की कमी नहीं रहेगी |

धन वृद्धि के लिए कौआ से मिलने वाले शुभ संकेत Kauwa Ke Shubh Sanket कौआ के शुभ संकेत

कौआ के शुभ अशुभ संकेत : यदि आपके घर की छत या बालकनी में कौवा चोच में भरकर लाई गई मिट्टी, फल-फूल, अनाज या रेत छोड़ जाता है तो इस बात का संकेत है कि आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी |

कौआ किसी बर्तन में मुंह डूबाकर पानी पीता हुआ दिखाई दें तो क्या होता है : यात्रा के समय अगर रास्ते में कौआ किसी बर्तन में मुंह डूबाकर पानी पीता हुआ दिखाई दें तो यह बहुत शुभ होता है | इस शकुन शास्त्र के अनुसार आपको इस यात्रा से धन लाभ होने के योग बनते हैं | और आपकी यात्रा अवश्य ही सफल होती है |

कौए के अशुभ संकेत : प्रात:काल में कौआ आकर आपके पैर का स्पर्श कर जाए तो यह आपकी उन्नति और धन प्राप्ति का संकेत देता है |

कौआ भूमि खोदता हुआ दिखना किस बात का संकेत है : ऐसी मान्यता है कि अगर कौआ आपको भूमि खोदता हुआ नजर आए तो यह आपको भारी लाभ का संकेत देता है |

कौए के शुभ संकेत : अगर कौआ मुंह में अनाज, रेत, गीली मिट्टी या फल-फूल लेकर आपके घर तक आ जाए तो यह अचानक से होने वाली धन प्राप्ति का संकेत होता है |

कौए के बताये हुए 14 शुभ संकेत |कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन Crow gestures as per hindu beliefs

कौआ कैसे देता है शुभ संकेत देखे कौआ के शुभ संकेत Kauwa Ke Shubh Sanket

कौए द्वारा स्त्री के वस्त्र पर बीट करना क्या संकेत देता है : अगर कौआ किसी स्त्री के वस्त्र पर बीट कर दे तो वह संतान को जन्म देती है |

मकान पर कौए बोलने के संकेत : अगर शनिवार के दिन प्रात: सबसे पहले मकान के ऊपर कौआ बारम्बार कांव-कांव बोलता हुआ दिखाई दे तो शुभ लक्षण समझना चाहिए |

कौआ मिठाई का दाना लेकर उड़ जाए तो क्या होता है : विवाह के अवसर पर बांटी जाने वाली मिठाई में से अगर कौआ मिठाई का दाना लेकर उड़ जाए तो समझना चाहिए कि उस नवविवाहित दम्पति को पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी |

गंदगी के ऊपर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : अगर कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में घर से बाहर निकले और रास्ते में किसी स्थान पर गंदगी के ऊपर बैठा हुआ कौआ दिखाई दे जाए तो वह अच्छा शकुन होता है |

सिर के उपर कौआ मंडराना किस बात का संकेत है : अगर शाम के समय कौआ किसी विवाहित युवक के मस्तक के ऊपर मंडराए तो समझ लेना चाहिए कि उसे शीघ्र पुत्र की प्राप्ति होगी |

कौआ कोई कपड़ा लेकर उड़ जाए तो क्या होता है : यदि कौवा आपको किसी स्त्री का टुकड़ा लेकर या कोई कत्तर लेकर उड़ता हुआ दिलाई दे तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है |

कुंवारी कन्या के मस्तक के ऊपर से कौए का उड़ना किस बात का संकेत है : अगर प्रात: काल के समय कौआ किसी कुंवारी कन्या के मस्तक के ऊपर से उड़ता हुआ निकल जाए तो समझ लेना चाहिए कि उसका विवाह शीघ्र हो जाएगा |

कौए के शगुन Kauwa Ke Shagun कौए के शुभ संकेत Kauwa Ke Shubh Sanket

तोरण पर बैठा कौआ किस बात का संकेत देता है : रास्ते में जाते समय कौआ यदि तोरण पर बैठा हुआ दिखाई दे तो देखने वालों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है |

सुबह के समय कौआ घर के सामने बोलना किस बात का संकेत : सूर्योदय के समय यदि कौआ आपके घर के सामने बोलता है तो कौआ आपके धन में वृद्धि तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि की सूचना देता है |

कौआ अगर कोई वास्तु लेकर उड़ जाए तो क्या होता है : अगर आपको कौआ चोंच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता दिखाई दे तो यह बहुत शुभ संकेत है |

पेड़ पर बैठे कौआ का स्वर सुनाई देना किस बात का संकेत है : ठीक दोपहर के पहले, अगर पूर्व या उत्तर दिशा से पेड़ पर बैठे कौआ का स्वर सुनाई दे तो इसे स्त्री सुख का संकेत माना गया है |

पानी के घड़े पर कौए का बैठना किस बात का संकेत है : अगर स्त्री के सिर पर पानी का घड़ा रखा हो, और कौआ आकर उस पर बैठ जाए, तो यह उस स्त्री के लिए सुख संकेत होता है |

कौआ हरे-भरे वृक्ष के ऊपर अपना घौंसला बनाए तो क्या होता है : बैशाख के महीने में जब कौआ हरे-भरे वृक्ष के ऊपर अपना घौंसला बनाए तो इससे वर्षा के आने का संकेत मिलता है |

दो कौआ एक-दूसरे के मुंह में भोजन देते हुए दिखाई दें तो क्या होता है : रास्ते में आपको दो कौआ एक-दूसरे के मुंह में भोजन देते हुए दिखाई दें तो यह बहुत शुभ संकेत है |

सुबह कौआ कांव-कांव की रट लगाए तो क्या होता है : अगर सुबह-सुबह आपके सोकर उठने के बाद आपके घर पर कौआ आये और कांव-कांव की रट लगाए, तो ये किसी अतिथि के आगमन का संकेत देता है |

कौआ भी देता है शुभ संकेत | जानें, कौए से जुड़े शकुन-अपशकुन | Good and Bad signs of crow

कौआ के शुभ अशुभ संकेत शगुन अपशगुन Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket Shagun Apshagun

यहाँ से देखे कौआ के शुभ अशुभ संकेत कौए से जानें शुभ-अशुभ के संकेत कौआ के शुभ-अशुभ संकेत Kauwa Ke Shagun Apshagun कौवा बोलने का मतलब कौआ का सिर पर मारना रात को कौवा बोलने से क्या होता है सपने में कौवे को उड़ते हुए देखना सुबह-सुबह कौवा का बोलना कौआ के शुभ-अशुभ संकेत कौवा बोलने का संकेत Kauwa Ka Ghar Mein Aana कौवे का सिर पर पंजा मारना Crow Ka Sir Pe Marna पीठ पर कौवा बैठने से क्या होता है सुबह सुबह कौआ देखना कौवा के बोलने से क्या होता है कौवा का घर में आना.

Kauwa Ke Ashubh Sanket कौआ के अशुभ संकेत Kauwa Ke Apshagun

गधे की पीठ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : गधे की पीठ पर बैठा कौआ शत्रु भय का सूचक होता है |

गाय की पूंछ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : गाय की पूंछ पर बैठा कौआ सर्वभय का कारण बनता है |

कोयले के ढेर या हड्डी पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : यदि कोयले के ढेर पर बैठा या हड्डी पर बैठा कौआ मिले तो, घोर कष्टों का सामना करना पड़ता है |

आपस में लड़ते हुए कौए क्या संकेत देता है : यदि कौआ आपस में लड़ते हुए दिखलाई दें, तो आसपास किसी की हत्या होती है या कोई पकड़ा जाता है |

पेड़ पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : जब कौआ सूखे पेड़ पर बैठा दिखाई दें, तो रोग का सूचक होता है |

कौआ के अशुभ संकेत : यदि कौआ अपने पंखों को धुनता दिखाई दें, तो वहां किसी की मृत्यु होती है |

पेड़ की टूटी डाल पर बैठा कौआ क्या संकेत देता है : पेड़ की टूटी डाल पर बैठा कौआ किसी के कारागार में बंद होने की संभावना व्यक्त करता है |

कौवे का सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरने के संकेत : किसी के सिर पर कौआ हड्डी का टुकड़ा गिरा दें, तो उस व्यक्ति की निश्चित मृत्यु समझो |

कौआ के शुभ अशुभ संकेत : भोजादि के अवसर पर कौए प्रायः एकत्र हो जाते हैं, किंतु यदि कौए बिना किसी प्रयोजन के किसी स्थान पर एकत्र होकर कर्कश ध्वनि करते हैं, तो उस स्थान पर अन्न, धन और जन की हानि होती है | रात्रि के समय यदि कौए एकत्र होकर कांव-कांव करने लगें, तो दुर्भिक्ष या विनाश की सूचना मिलती है |

कौए से मिलने वाले अशुभ संकेत कौआ के अपशगुन Kauwa Ke Ashubh Sanket Apshagun

कौवा का घर में आना क्या संकेत देता है : अगर कौए का झुंड आकर आपके घर पर बैठता है और आपस में लड़ने लगे तो समझिएगा की घर के मालिक पर विपत्ति आने वाली है |

कौवा के बोलने से क्या होता है : कौआ अगर शांत स्वर में बोले तो माना जाता है कि पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आती है | वहीं अगर यह सिर ऊपर करके कर्कश स्वर में लगातार आवाज निकाले तो यह आने वाली मुसीबत का संकेत है |

कौआ के शुभ-अशुभ संकेत : यदि कोई कौआ सुबह सुबह व्‍यक्ति के आगे आकर लाल रंग की वस्‍तु डाल दे तो ये तक कहा जाता है कि आपको जेल होगी |

कौए का आपस में झगडा करने के संकेत : अगर किसी मकान की दीवार अथवा मुंडेर पर बैठकर कौए परस्पर झगडऩा आरंभ करें तो समझना चाहिए कि उस मकान में थोड़े ही दिनों के भीतर उपद्रव होने वाला है |

घर की छत पर मारा हुआ कौआ मिलने के संकेत : अगर किसी घर की छत के ऊपर मरा हुआ कौआ मिले तो समझना चाहिए कि उस मकान की बर्बादी होने वाली है और अगर कौआ किसी के घर से जेवर उठाकर ले जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब उस घर के रहने वालों का दुर्भाग्य आरंभ हो गया है |

स्त्री द्वारा मरे हुए कौए को देखने के संकेत : अगर प्रात: कोई स्त्री अपने मकान की छत के ऊपर किसी कौए को मरा हुआ देखे तो समझना चाहिए कि वह विधवा हो जाएगी और अगर कौए के पास खून की बूंदें भी पड़ी हों तो समझना चाहिए कि उसके पति की हत्या कर दी जाएगी |

सिर के ऊपर कौए मंडराने के संकेत : अगर कोई व्यक्ति जुआ खेलने के लिए जा रहा हो अथवा मुकाबले के लिए जा रहा हो और उसके सिर के ऊपर कौए मंडराने लगें तो उसे समझना चाहिए कि उसकी हार होगी |

संभोग करते हुए कौए को देखने के संकेत : यदि यात्रा के समय या अन्य किसी समय पर कोई कौअे को संभोग करते हुये देख ले तो मृत्यु तुल्य कष्ट या मृत्यु का समाचार मिलता है |

कौए के शुभ-अशुभ संकेत | जानें कब कौआ देखना सही होता है और कब गलत Crow Shubh Ashubh Sanket

कैसे की जाती है कौए के अंडों की संख्या से शुभा अशुभ की भविष्यवाणी यहाँ देखे

शकुन शास्त्र के अनुसार कौए के अंडों की संख्या से भी शुभाशुभ की भविष्यवाणी की जा सकती है | अगर आप जानना चाहते है की कैसे की जाती है कौए के अंडों की संख्या से शुभा अशुभ की भविष्यवाणी तो इस पेज को स्क्रॉल कर जाने |

  • यदि कौआ (मादा) एक ही अंडा दें, तो इसे कारूण कहा जाता है | इससे अच्छी वर्षा व अच्छी पैदावार के संकेत समझना चाहिए | इससे प्रजा में प्रसन्नता रहती है |
  • यदि दो अंडे दें, तो इसे अग्नि कहा जाता है | ऐसी स्थिति में अल्प वर्षा होती है | खेतों में डाला गया बीज अंकुरित नहीं होता, प्रजा भी दुखी होती है |
  • तीन अंडों को वायु कहा जाता है | यह भी शुभ संकेत नहीं माना जाता | फसल को पशु-पक्षी नष्ट कर देते हैं |
  • कौआ यदि चार अंडे दें, तो इसे इंद्र कहा जाता है | इसे अत्यंत शुभ माना गया है | यात्राओं में विचार, यात्रा करने से पहले कौंवों को दही-चावल का भोग लगाने से यात्रा सफल होती है |
  • यदि कौआ बाईं तरफ से आकर भोग का ग्रहण करता है तो यात्रा निर्विघ्न संपन्न होती है |
Sapne Me Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket सपने में कौआ देखने के शुभ अशुभ संकेत शगुन अपशगुन

सपने में कौए को मिठाई खाते देखना क्या संकेत देता है : अगर स्वप्न में कौआ मिठाई खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कहीं से धन प्राप्त होने वाला है |

सपने में कौआ किसी पुरुष की पगड़ी के ऊपर बीट कर दे तो क्या होता है : अगर स्वप्न में कौआ किसी पुरुष की पगड़ी के ऊपर बीट कर दे तो उसके घर में संतान का जन्म होता है |

कौए के बोलने व पास से उड़ जाने के संकेत Kauwa Ke Shubh Ashubh Sanket

यदि कोई जातक शासकीय या व्यक्तिगत कार्य से जा रहा हो और घर से निकलते समय कौआ बोले या बोलकर उड़ जाये तथा उड़कर पश्चिम दिशा की ओर चला जाये तो कार्य में निश्चित सफलता मिलती है | और यदि कौआ पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर जाये तो कार्य देरी से बनता है | इसके अलावा दक्षिण दिशा की ओर चला जाये तो कार्य में असफलता मिलती है |

विशेष सूचना : ये सभी जानकारी विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध करवाई गई हैं जो की धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है | Rkalert.in इस बात की पुष्टि नहीं करता है |

सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |

Follow On FacebookClick Here
Join Facebook GroupClick Here
Follow On TwitterClick Here
Subscribe On YouTubeClick Here
Follow On InstagramClick Here
Join On TelegramClick Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top