(एमपी बोर्ड 10वीं मेरिट लिस्ट 2020 फर्स्ट रैंक स्टूडेंट्स लिस्ट) मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी कर दिया जायेगा ऑफिसियल वेबसाइट पर |पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला विधार्थी अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार रहे हैं जिन्होंने 495 अंक प्राप्त करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं दोनों विधार्थी प्रथम स्थान प्राप्त करते होये मध्यप्रदेश प्रदेश राज्य में प्रथम रैंक पर रही हैं | अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार से बात करने पर उन्होंने बताया की हमारी सफलताके के पीछे मम्मी-पापा और गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद था |एमपी बोर्ड के दवारा मिली सूचना के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा मेरिट लिस्ट और टोपर लिस्ट मई जून माह में जारी कर दिया जायेगा |और जिन अभियार्थियो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन सभी विधार्थियों की लिस्ट जल्द ही उपलोड कर दी जायेगी ऑफिसियल वेबसाइट पर |
मध्यप्रदेश बोर्ड 10th टोपर लिस्ट 2020 सेकंड रैंक स्टूडेंट्स लिस्ट
Contents
पिछले साल एमपी बोर्ड 10th कक्षा में दुसरे स्थान प्राप्त करते हुये चार विधार्थियों ने बाजी मारी हैं सुभास प्रसाद पटेल, प्रभात शुक्ला, संयम जैन और राधेश्याम सोंधिया जिन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुये 494 अंक प्राप्त किये हैं सभी बच्चो के घरो में ख़ुशी का माहोल बना हुआ हैं और बच्चो से बात करने पर पता चला की हमने पूरी साल जम कर तैयारी की जिस में हमारे परिवार वाला ने हमारा साथ दिया और अध्यापको से बात करने पर उन्होंने बताया की ये बच्चे शुरू से ही होनहार हैं थे इस लिये आज हमारी स्कूल का नाम रोशन किया हैं हमारा आशीर्वाद हमेशा इन के साथ हैं |सत्र 2020 में सभी विधार्थियों का परिणाम वह मेरिट लिस्ट और टोपर मेरिट लिस्ट नाम वह रोल नंबर वाइज उपलोड कर दिये जायेंगे |
एमपी बोर्ड 10 रिजल्ट स्कूल वाइज मेरिट लिस्ट 2020 थर्ड रैंक स्टूडेंट्स लिस्ट
मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम आने वाले कुछ समय बाद जारी किया जायेगा |बोर्ड ने 10वीं मेरिट लिस्ट उन विधार्थियों की लिस्ट भी जारी कर दी हैं जिन्होंने प्रथम सेकंड थर्ड स्थान प्राप्त किया हैं एमपी बोर्ड मेरिट लिस्ट 2020 में टॉप 3 में रहने वाले विधार्थियों के नाम और अंको की लिस्ट भी जारी की हैं एमपी बोर्ड 10वीं टोप 3 स्टूडेंट्स नाम चितवन नाईक, आयुषी शाह, साक्षी लोधी, प्रिया साहू, पलक गोतम जिन्होंने 493 अंक प्राप्त करते हुये तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं एमपी बोर्ड 10 वीं कक्षा में टोटल 66% विधार्थी पास हुये हैं जिन में से लडकिया 69.34% पास हुये और 64.66 लड़के पास हुये हैं |
परिणाम यहाँ चेक MP Board 10th Result 2020