महिला एवं बाल विकास निगम में निकली काउंसलर के बंपर पदों पर वैकेंसी यहाँ देखे योग्यता, आवेदन तिथि | सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद खास खबर हैं | समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation) बिहार में रोजगार पाने का बड़ा मौका हैं | महिला बाल विकास निगम (WCDC) ने काउंसलर के बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी हैं | स्नातक पास उम्मीदवार काउंसलर के पदों के लिए अंतिम तिथि 07 जून 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी पीडीऍफ़ के साथ में आप यंहा देख सकते है |

अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार काउंसलर के 213 रिक्त पद भरे जायेगे | इच्छुक आवेदन डब्ल्यूसीडीसी काउंसलर भर्ती 2022 के लिए पात्रता, वेतन सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया सहित अन्य विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ कर सकते हैं | ज्यादा जानकारी के लिए बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
महत्वपूर्ण तिथियाँ और जानकारी यंहा पढ़ें : For the details regarding eligibility criteria, terms & conditions candidates may log into the website https://wdc.bih.nic.in Careers aspx from 19th May 2022 onwards. The selection shall be done through a 3 stage process involving written / computer based test , group discussion and interview.
Online application and the enclosures can be uploaded using the same link. Last data for receiving application is till 07th June 2022, 12 Noon.
रिक्त पदों का विवरण –
- पद का नाम – काउंसलर
- कुल पद – 213
- UR-84
- EWS-21
- BC- 26,
- EBC-38
- SC-35,
- ST-03,
- BC(women)-6
- वेतन/ सैलरी – 15000/-
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी / साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री पास होना आवश्यक हैं | तथा 02 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए |
Essential Qualification
She must possess Bachelor degree in Psychology / Sociology/Law Degree in law ( BA LLB) will be given preference.
Essential Experience
Minimum 2 years work experience with govt./non-govt. organization in relevant field.
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |
आवेदन शुल्क के लिए अधिसूचना पढ़े |
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा |
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) ऑनलाइन लिखित परीक्षा,
- ग्रुप डिस्कशन,
- साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर होगा |
- सैनिक स्कूल में निकली बम्पर नौकरी, जल्द करे आवेदन जाने क्या योग्यता आयु होनी चाहिए
How To Online Apply
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022
- Official website web//www.wdc.bih.nic.in can be visited to apply and for other details.
- Applications will be accepted only through online mode.
- Last date for receiving application is 12 Noon, 07th June 2022 Applications beyond this date time will not be accepted.
- Candidates are requested to check the websites periodically for updates and other announcements
- The latest Reservation Policy of the Government of Bihar shall be applicable for this recruitment. Only eligible candidates as per the required eligibility criteria will be called for participating in further stages of recruitment.
- Reservation benefits will be available only to the applicants who have domicile of Bihar.
- Age limitation for UR/EWS/BC/EBC/BC (female) is 40 years and for SC/ST- 42 years.
- All the positions are reserved for women only.
- यूपी में आबकारी सिपाहियों के पदों पर होगी भर्ती, जानें सम्पूर्ण जानकारी
- Provision of 4% horizontal reservation has been made for the differently able candidates. No separate reservation will be applicable, but the category to which the selected disabled are related, will be adjusted in the same category. For the disabled candidate, an additional relaxation of 10 years will be given in the age limit. This reservation shall be applicable for the residents of Bihar only.
- नगर विकास एवं आवास विभाग में निकली भर्ती रेवेन्यु इंस्पेक्टर सुपरवाइजर समेत कई पदों के लिए मांगे आवेदन
- ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग में निकली बंपर वैकेंसी
- कृषि पशुपालन व खान विभाग में निकली वैकेंसी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित कई पदों पर निकली भर्ती
महत्वपूर्ण लिंक –