मार्केट में आ गया अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत जानकर चौक जाओगे

अगर आप अपने काम या बच्चो की पढाई के लिए लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग बना रहे है लेकिन बजट कम होने की वजह से अब तक नहीं खरीद पाए है तो आपको जानकर हैरानी होगी की Acer ने बहुत ही आकर्षक कीमत पर शानदार लैपटॉप लॉन्च किया है | अगर आपका बजट 15 से 20 हजार रुपये तक है, तो आप Acer का यह नया लैपटॉप ट्राई कर सकते हैं |

Acer कंपनी ने एंट्री लेवल यूजर्स को टार्गेट कर 15 हजार रुपये के बजट में एक शानदार नया लैपटॉप Aspire 3 लॉन्च किया है | इसमें आपको Intel का प्रोसेसर और बेसिक स्पेसिफिकेशन्स मिलेगा | इस लैपटॉप को आप अपने ऑफिस के नार्मल वर्क में और स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास लेने में उपयोग कर सकते है | Aspire 3 लैपटॉप में कौन-कौनसे फीचर्स मिलेंगे, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े |

Advertisements
Acer Aspire 3

14990 रुपये से शुरू होती है कीमत

Acer Aspire 3 का बेस वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये है | इसके अलावा 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है और टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 512 GB स्टोरेज के साथ आपको यह लैपटॉप 19,990 रुपये में मिलेगा |

Advertisements

ये है स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Acer Aspire 3 लाइटवेट डिजाइन के साथ Intel UHD ग्राफिक्स दिया गया है | इस लैपटॉप में सिर्फ 1 किग्रा वजन है | इसमें 38Wh की बैटरी, 11.6-inch का HD Acer Comfy View LED-backlit डिस्प्ले, स्क्रीन 1366 x 768 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है | लैपटॉप Intel Celeron N4500 प्रोसेसर पर काम करता है | और इसमें DDR4 RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now