Smartphone Mobile Kharidte/Lete Samay Kin Bato Ko Dhyan Me Rakhna Chaiye

आज के समय में चाहे छोटा बच्चा हो या बड़ा व्यक्ति, सब के हाथो में स्मार्टफ़ोन अवश्य मिलाता है | मनो की जैसे स्मार्टफ़ोन की लत से पड़ गई | सुबह उठने से लेकर और रात सोने तक हमारे साथ रहता है | स्मार्टफ़ोन की वजह से हमारे बहुत से काम आसान भी हो गए है | इसलिए जब भी हम मोबाइल खरीदे तो एक अच्छा फोन हो | अगर आपको लगता है कि एक अच्छा फोन खरीदना आसान काम है तो आप भ्रम में हैं | इसकी मुख्य वजहें हैं – टेक्नोलॉजी और ढेरों विकल्प |

Advertisements
  • Budget फोन के लिए बजट कितना है?
  • Company किस ब्रांड / कंपनी का मोबाइल खरीदना है?.
  • Mobile Body & Color स्मार्टफोन की बॉडी और कलर.
  • Storage फोन का स्टोरेज कितना होना चाहिए.
  • RAM कितनी रैम तक का मोबाइल खरीदना चाहिए.
  • Camera कैमरा कैसा हो और कितने Megapixels का हो.
  • Display Screen स्क्रीन की साइज़.
  • Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम कैसा हो.
  • Processors प्रोसेसर कैसा हो.
  • Battery Backup/MAH Power बैटरी बैकअप/MAH कितना है.
  • Smartphone Security स्मार्टफोन सिक्योरिटी.

किसी भी फोन को खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय कर लेना है कि आप को कितना बजट में फोन लेना है | क्योकि बजट ही यह तय करता है कि आपको किस specification का फोन खरीदना है तो सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना है | और बजट तय करने के बाद ही मोबाइल का ब्रांड अर्थात किस कंपनी का ले, तय करे |

अगर आपने स्मार्टफ़ोन खरीदने का निर्णय कर लिया है तो सबसे पहले आपको यह तय करना है की मोबाइल कौनसी कंपनी का ले | अर्थात मोबाइल किस ब्रांड का होना चाहिए | क्योंकि ब्रांड कई बातें निर्भर करता हैं | एक नामी ब्रांड्स के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट और कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज का भरोसा रहता है | यही एक वजह है की ज्यादातर यूज़र्स बड़े ब्रांड का स्मार्टफ़ोन खरीदना पसंद करते हैं | लेकिन ध्यान रहे की आप जिस ब्रांड का फोन ले रहे हैं, क्या आपके शहर में उसका कस्टमर केयर सेंटर है | इसके अलावा उस ब्रांड के पुराने यूज़र्स का फीडबैक क्या है? इन बातो का विशेष ध्यान रखे |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

आपको स्मार्टफोन लेते समय देखना चाहिए उसकी बॉडी कैसी है और वह किससे बनी है। कई लोग सिर्फ यह देखते हैं कि स्मार्टफोन देखने में कैसे है और वे उसकी बॉडी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। आजकल बाजार में ग्लास कोटेड बॉडी वाले स्मार्टफोन ज्यादा और प्लास्टिक वाले कम हैं। अगर प्लास्टिक बॉडी वाला मोबाइल खरीदते है और कही गिर भी जाए तो मोबाइल टूटने का दर कम रहता है और अगर आपने ग्लास कोटेड बॉडी वाला मोबाइल खरीदते है तो मोबाइल टूटने का ज्यादा डर रहता है | इसलिए मोबाइल खरीदते समय बॉडी पर भी ध्यान दे |

Scroll to Top