MP RTE Lottery Result 2022 – प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन लाटरी रिजल्ट जारी – शिक्षा का अधिकार कानून अथार्त आरईटी के तहत मध्य प्रदेश की प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2022 -2023 के लिए फ्री एडमिशन (प्रवेश) लेने के लिए एमपी शिक्षा केंद्र में लाटरी निकली हैं | मध्य प्रदेश में 2 लाख से अधिक परिजनों ने अपने बच्चों को फ्री एडमिशन दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया | जिनमे से 1.71 लाख छात्र ही पात्र घोषित किये हैं | इंडियन नेवी में अग्निवीर MR भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास कर सकते है आवेदन देखे सैलरी, आयु सीमा
एमपी आरटीई लाटरी रिजल्ट 2022 में सफल विद्यार्थियों का चयन होगा | जिन्हें राज्य की प्राइवेट स्कूलों में फ्री बिना फीस के पढाई करने का अवसर मिलेगा | स्कूल अलोटमेंट के लिए छात्रो के अभिभावक के पंजीकरण मोबाइल नंबर पर एसएमएस/ मैसेज भेजा जाएगा | एमपी आरटीई लाटरी रिजल्ट 2022 में पास होने वाले छात्र 23 जुलाई तक फ्री नि: शुल्क एडमिशन ले सकते हैं | इसके बाद छात्रो को स्कूल फीस जमा करानी होगी | रेलवे में निकली स्टेशन मास्टर, क्लर्क सहित अन्य पदों पर वैकेंसी, 35400 तक मिलेगी सैलरी देखे योग्यता, चयन प्रक्रिया
एमपी आरटीई लाटरी कार्यक्रम का प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र के यूट्यूब चेनल होगा | जिसे सभी अभिभावक, छात्र तथा अन्य सभी लाइव लिंक https://youtu.be/NMIjVe2gSGo माध्यम से लाटरी प्रक्रिया देख सकेंगे |
ऑनलाइन लाटरी से बच्चो को स्कूल चयन करने के लिए एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा | अभिभावक अपने आवंटन पत्र अधिकारिक वेबसाइट rteportal.mo.gov.in से डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में 23 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं | ऑनलाइन लाटरी में वरीयता के आनुसार छात्र अपनी पंसद के स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे | आरईटी के तहत प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक नि: शुल्क अध्ययन करने के लिए प्रवेश दिया जाएगा |