Nasha Mukti Shayari In Hindi Nasha Mukti Ke FB Whatsapp Status नशा मुक्ति पर शायरी: नशे और नाश में बस एक मात्रा का ही फर्क हैं, यही सच्चाई है जब किसी नशेड़ी को आप देखेगे तो शायद यही दिमाग में आएगा कि यह तो बर्बाद हो गया. Nasha Mukti Shero Shayari में आज हम इसी सामाजिक बुराई पर आधारीत शायरों की भाषा में कुछ छंद रचनाएं अर्थात शेरों शायरी तथा दोहे व स्लोगन पेश कर रहे हैं. नशा करना गलत बात है. यदि आप इस बुरी अर्थात तामसिक प्रवृति से छुटकारा पाना चाहते है तो नशा मुक्ति केंद्र की सहायता ले सकते हैं.
Nasha Mukti Shayari In Hindi नशा मुक्ति पर शायरी

अक्सर लोग बचपन में ही मादक पदार्थों को लेकर अवेयर नहीं होते है तथा बुरी संगत या माँ बाप के ध्यान न दिए जाने के कारण भी नशे की ओर प्रवृत होते हैं. नशामुक्ति शायरी से हमारा प्रयास है आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता आए तथा वे नशे की राह को छोड़कर आधुनिक नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे.
Nasha Mukti Shayari In Hindi
हमने इंटरनेट से आपके लिए नशे पर शायरी, नशाखोरी पर शायरी, शराब पर शायरी, सिगरेट पर शायरी, नशा छोड़ों शायरी आदि विभिन्न विषयों पर आधारित 2 लाइन हिंदी शायरी का यहाँ संग्रह किया हैं. आशा करते है हमारा यह छोटा सा प्रयास आपकों अच्छा लगेगा तथा आप भी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिहाज से इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेगे.
Must Read :- Poem In Hindi
अब मै हुदूद-ए-होश-ओ-ख़िरद से गुज़र गया
नशा मुक्ति शायरी
ठुकराओ चाहे प्यार करो मै नशे मे हू
नशेबाज कहते सभी, आती तनिक न लाज।
बीवी-बच्चे हो रहे, रोटी को मोहताज॥शराब पर शायरी
इतनी पी जाए कि मिट जाए मैं और तू की तमीज़
नशे की शायरी
यानी ये होश की दीवार गिरा दी जाए
जो थपेड़े नशे के तू घर लायेगा |
नशे पर कविता हिंदी में
घर में होगी कलह बस बेकार मे,
सेध लग जायेगी आपसी प्यार में|
तब खुशियो का छप्पर भी उड़ जायेगा,
- Bhagwa Status Shayari Photo Video कट्टर हिन्दू भगवादारी शायरी स्टेटस
- Jai Shree Ram Status Shayari Photo Pics जय श्रीराम स्टेटस
- Radha Krishna Love Romantic Shayari Status Photo राधा कृष्ण की प्यार व दर्दभरी शायरी
नशे की लत जो जारी है
नशे पर स्लोगन
ये बहुत ही अत्याचारी है,
मेले लगते हैं शमशानों मे
आज इसकी तो कल उसकी बारी है।
अपराध बढ़े है नशे के कारण
नशा मुक्त भारत
करना होगा इसका निवारण
तभी तो सब दुःख भागेगे
खुशियों से झूमेगा हर आंगन,
बस सोच यही अपनी रखनी
यही रखना अपना है निशाना
आओ मिलकर कदम बढ़ाए
नशा मुक्त भारत है बनाना।
सभी देवी-देवताओ पर शायरी फोटो डाउनलोड करने, पशु-पक्षियों जिव-जंतुओ व प्रकृति से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतो और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले Events & Festival से सम्बंधित बधाई/शुभकामना सन्देश, शायरी FB Whatsapp Status Instagram Caption, Full HD Wallpaper Photo images DP Profile Pics इत्यादि डाउनलोड करने के लिए विजिट करे www.Rkalert.in पर | और सबसे पहले Shayari, Photo, Status डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Rkalert.in के सोशल मीडिया पेज को Follow व ग्रुप Join करे |
Follow On Facebook | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
Subscribe On YouTube | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |