nata.in से डाउनलोड करे NATA 2022 एडमिट कार्ड, फॉलो करे इन स्टेप को | अभ्यर्थी जिन्होंने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर सत्र 1 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है | इन सभी के प्रवेश पत्र यानि नाटा 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर अपलोड किये जावेंगे | NATA 2022 के एडमिट कार्ड में पर्सनल डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र की डिटेल और परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी | आइये जानते है NATA 2022 एडमिट कार्ड कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे | 12वीं पास के लिए ITBP में हवलदार के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 8 जून से आवेदन प्रकिया शुरू जाने आयु सीमा चयन प्रक्रिया
12 जून को है सत्र 1 की परीक्षा
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) सत्र 1 की परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित करवाई जावेगी | इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे आज यानि 7 जून को एनएटीए 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | बतादे की काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर NATA 2022 के एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड़ में जारी करेगा | एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड की सहायता से एनएटीए 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | राज्य सड़क परिवहन निगम में निकली भर्ती, ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर करें आवेदन ये रही डायरेक्ट लिंक
एडमिट कार्ड पर गलती पर ऐसे करवाए सुधार
वास्तुकला परिषद ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सूचना देते हुए कहा की आवेदक अपना एनएटीए हॉल टिकट / एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर उल्लेखित नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रयास, आवेदन संख्या, लिंग सहित उल्लेखित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक का लेवे | अगर एनएटीए 2022 एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी या गलती मिलती है तो आप तुरंत nata.helpdesk2022@gmail.com या 08045549467 पर संपर्क करें | और इस गलती में सुधार करवाए | भारतीय बागान प्रबन्ध संस्थान में निकली फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी जल्द करे आवेदन
इस स्टेप से डाउनलोड करें एनएटीए 2022 एडमिट कार्ड
- सबसे पहले नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं |
- होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करे |
- इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करे |
- अब यहाँ ‘नाटा 2022 प्रवेश पत्र’ लिंक पर क्लिक करें |
- एनएटीए 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा |
- परीक्षा उपयोग के लिए आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते है |