स्मार्टफोन मार्केट में नए-नए फिचर के साथ नए – नए मॉडल मार्केट में लाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Apple नए फिचर के साथ iphone 14 लॉन्च करने जारी है | जिसके फिचर और कीमत जानकर आप भी चोंक जायेंगे | अगर आप स्मार्टफोन के नए-नए मॉडल रखने या फिर बदलने के शौक़ीन है और मुख्यत Apple जैसे ब्रांड खरीदना पसंद है तो यहाँ हम आपको Apple के iPhone 14 को लॉन्च किए जाने की तारीख, फीचर्स और कीमत को लेकर सभी जानकारी दी है | जिसे आप इस पेज के अंत तक देख सकते है | जियोफोन नेक्स्ट अब मिलेगा 2,000 रूपये सस्ता ऑफर का ऐसे उठायें फायदा
इस दिन लॉन्च होगा Apple iPhone 14
Apple iPhone 14 को खरीदने का मन बना रहे लोग इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च होने के दिन गिन रहे हैं | लेकिन आपको बतादे की में iPhone 14 सीरीज के लॉन्च को लेकर कई खबरें व नए नए खुलासे सामने आई हैं | जिसे जानकर iPhone 14 के फैन्स इस मोबाइल के दीवाने हो जायेंगे | अगर बात करे मोबाइल लॉन्च होने की तारीख की तो Apple कंपनी सितंबर महीने में iPhone 14 लॉन्च कर सकती है | और इस मोबाइल के लॉन्च होने के साथ ही चार नए iPhones लॉन्च होने की उम्मीद है | हालांकि इस बार कोई मिनी मॉडल नहीं होगा | इस बार ज्यादा संभावना Apple के iPhone 14 Max को लॉन्च किए जाने की है |
iPhone 14 में ये है खास बात
रिपोर्ट के अनुसार Apple ब्रांड ने iPhone 14 के कैमेरे में कुछ बदलाव किए हैं | फ्रंट-फेसिंग कैमरे को “हाई-एंड” कॉम्पोनेंट और चाइनीज सप्लायर्स के साथ क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं को रिक्लासिफाई किया है | जो ऑटोफोकस सपोर्ट करेगा | माना जा रहा है कि नए Front-facing Camera की कीमत पिछले iPhone model की कैमरा इकाइयों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है | Apple iPhone 14 में ऑटोफोकस के साथ एक “हाई-एंड” फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा, जो पहली बार दक्षिण कोरिया में बनाया गया है | कितना जानते है आप QUAD के बारे में जिसकी बैठक में PM मोदी से मिलेंगे विश्व के बड़े नेता
रिपोर्ट एनालिस्ट कुओ ने कहा कि ये कैमरा अपग्रेड पोर्ट्रेट मोड फोटो और वीडियो के लिए बेहतर डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट दे सकते हैं, जबकि ऑटोफोकस फेसटाइम और जूम वीडियो कॉल के दौरान फोकस में सुधार कर सकता है
iPhone 14 Max के संभावित फीचर्स
Apple कंपनी अपने लेटेस्ट प्रोसेसर A16 बायोनिक चिपसेट के साथ iPhone 14 Max कई कलर में लॉन्च करेगी | जिसकी डिजाइन/लुक काफी हद तक iPhone 13 जैसा होगा | iPhone 14 Max में आईफोन 12 जैसी बड़ी नॉच दी जा सकती है | इस स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन 6.1 इंच और स्टोरेज फोन में 128GB और 512GB मिलेगा | इसके अलावा इन मोबाइल फोन में ड्यूल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा के साथ पहले के मॉडल से बेहतर बैटरी लाइफ दिए जाने की उम्मीद है | ऐसे मिलेगी 200 रुपये की गैस सब्सिडी क्या आपके भी खाते में आयेगा पैसा यंहा जानें
इतने में मिलेगा iPhone 14 Max
जब भी हम कोई मोबाइल खरीदते है तो सबसे पहले हमारी नज़र उस मोबाइल फ़ोन की कीमत पर जाती है | अगर आप iPhone 14 Max खरीदने का मन बना रहे है और जानना चाहते है की इसकी कीमत क्या है तो आपको बतादे की iPhone 14 Max की कीमत 899 डॉलर यानी करीब 70,000 रुपये हो सकती है | और जब इस पर जीएसटी और इम्पोर्ट फीस लगेगी तो इसकी कीमत और ज्यादा हो जाएगी |