ऑयल इंडिया लिमिटेड में एलपीजी ऑपरेटर, आईटी असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती |10वी से बीएससी नर्सिंग व स्नातक पास बेरोजगार युवा जो सरकारी नौकरी की तलास कर रहे हैं | उनके लिए अच्छा मौका हैं | आयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ओआईएल में एलपीजी ऑपरेटर, आईटी असिस्टेंट, वार्डन फीमेल सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं | वे इस अवसर का लाभ उठाये | अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 मई 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | हिल पोर्टर कंपनी में निकली बम्पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन जाने योग्यता आयु सीमा सहित पूरी जानकारी

आवेदित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता हैं | आयल इंडिया लिमिटेड अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एलपीजी ऑपरेटर आईटी असिस्टेंट के 15 रिक्त पदों को भरा जाएगा | इच्छुक उम्मीदवार ओआईएल एलपीजी ऑपरेटर आई असिस्टेंट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी नीचे पढ़े | सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करे आवेदन, 75000 तक मिलेगी सैलरी
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि – 24 मई से 27 मई 2022
रिक्त पदों का विवरण –
पद का नाम व संख्या
नर्सिंग ट्यूटर – 01
वार्डन फीमेल- 02
एलपीजी ऑपरेटर – 08
आईटी असिस्टेंट – 05
वेतन/ सैलरी – 19,500/- से 21,500/-
शैक्षणिक योग्यता –
नर्सिंग ट्यूटर – बीएससी नर्सिंग
वार्डन फीमेल – बीएससी और डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग
एलपीजी ऑपरेटर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी परीक्षा उत्तीर्ण |
आई असिस्टेंट – 10वीं पास और सम्बन्धित ट्रेड में प्रमाण पत्र |
आयु सीमा –
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष | आयु पदानुसार अलग –अलग हैं | राजस्थान में पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) ग्रेड-3 के बंपर पदों पर निकली भर्ती आवेदन 26 मई से शुरू यहाँ देखे योग्यता, आयु, परीक्षा तिथि
आवेदन शुल्क –
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार (वाक-इन-इंटरव्यू) तथा स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा | इनमें पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% प्राप्त करने होंगे। इंटरव्यू 24, 25 और 27 मई को आयोजित किया जाएगा | RPSC ने जारी किया AAO और केमिस्ट का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड ये रही डायरेक्ट लिंक
महत्वपूर्ण लिंक –