प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए RTE की आज निकलेगी लॉटरी 1.25 लाख सीटों मिलेगा एडमिशन 25 मई तक होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग – अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहते हैं, और वो भी नि:शुल्क | प्रदेश भर में दो लाख से ज्यादा छात्रो प्राइवेट स्कूल में RTE के तहत एडमिशन के लिए 2 मई से 15 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया | राजस्थान में 30 हजार प्राइवेट स्कूलों में RTE के तहत फ्री एडमिशन (प्रवेश) के लिए (अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम) आज लॉटरी निकली जाएगी | राजस्थान के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डा. बीडी कल्ला ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी जारी करेंगे | RTE लॉटरी जारी होने के बाद छात्रों का एडमिशन (प्रवेश) दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जानिये दुबारा कब और किनकी लगेगी परीक्षा

RTE के तहत छात्रो को प्रथम कक्षा में एडमिशन/ प्रवेश दिया जाएगा | इसके लिए बच्चो की आयु 05 से 07 साल तक होनी चाहिए | प्राइवेट स्कूलों में एडमिट हुए कुल छात्रो की संख्या के 25 फीसदी संख्या के बराबर फ्री एडमिशन देना होता हैं | एक चोथाई छात्रो की पढाई की फीस का भुगतान सरकार खुद स्कूल संचालकों को देती हैं | बच्चो के परिजनों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क/ फीस नही लिया जाता | बच्चे के एडमिशन के लिए जन्म तिथि प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज़ के साथ लगाने हैं | यूपी पंचायती राज विभाग में सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्केरी ऑपरेटर के 2783 पदों पर निकली भर्ती 3 जून से पहले करे आवेदन
वार्ड और स्कूल के अनुसार मिलेगी प्रायोरिटी
शिक्षा संकुल द्वारा RTE लॉटरी प्रायोरिटी लिस्ट के अनुसार जारी होगी | सभी अभिभावकों को बता दे, कि बच्चा जी नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद और ग्राम पंचायत के जिस वार्ड में रहने वाला हैं | उसी वार्ड में स्थित स्कूल को प्राथमिकता देते हुए लॉटरी निकाली जायेगी | लॉटरी जारी करने में दो केटेगरी अल्प आय वर्ग और असुविधा समूह वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रो को एडमिशन दिया जाएगा | अप्ल आय वर्ग जिसमे पारिवारिक सालाना वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नही होनी चाहिए | तथा असुविधा समूह में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के वर्ग के साथ अनाथ बालक, एचआईवी और कैंसर पीड़ित या अन्य किसी बिमारी से प्रभावित माता- पिता के बच्चे, युद्ध में शहीद हुए की विधवा के बच्चे और नि:शक्त बच्चे को शामिल किये जाते हैं | पंजाब में निकली एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर के सैकड़ों पदों पर भर्ती, 23 मई से आवेदन शुरू जाने कौन आवेदन कर सकता है
लॉटरी के बाद ये रहेगा शेड्यूल
प्रायोरिटी लॉटरी निकलने के बाद 18 से 25 मई तक आवेदकों (अभिभावकों) को ऑनलाइन ही रिपोर्टिंग करनी होगी।
18 से 27 मई तक आवेदनों की जांच की जाएगी। पेपर आउट, फिर से होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा इन लोगो पर लगेगा 10 करोड़ तक का जुर्माना
ये पूरी प्रक्रिया दो चरणों में होगी यानी पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब सीटे खाली रह जाएगी। तो दूसरे चरण के आवेदन पत्रों की जांच 1 जून से शुरू होगी। ये पूरी प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी।