Rajasthan CET 12th Level Form 2024 Last Date राजस्थान सीईटी नोटिफिकेशन जारी

The Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Released the Common Eligibility Test [Senior Secondary Level & Graduation Level Online Application Notification Apply Advertisement on the Board’s Official Website at https://rsmssb.rajasthan.gov.in/. Now from 1st September at midnight, you can apply for the 10+2 form by reading all the instructions of Rajasthan CET 12th Level Form 2024 Date.

Advertisements
Rajasthan CET Online Form

Rajasthan CET 12th Level Form 2024 Last Date

The online application form for the Senior Secondary level has started from 1st September by the selection board. Now all the candidates appearing for the Senior Secondary level 2024 exam can apply till 1st October. To participate in the 10 2-level exam, the board has to organize recruitment for the posts released in different departments. The details of the posts are given in the table below.

Board Name Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Course Name Common Eligibility Test (CET)
Level Senior Secondary level 10+2 & Graduation
Application Form Start Date CET 10 2 Level – 01-09-2024 12:00pm
Graduation Level – 09-08-2024
Online Apply Last Date CET 10+2 Level- 01-10-2024 23:59pm
Graduation Level – 07-09-2024
Form FeeGEN – 600-/
Other Category – 400-/
Age Limit 18-40 Years
Education Qualification Senior Secondary level – 12th
Graduation – Final Year Degree
Exam Date CET 10+2 Level Exam Date- 23 to 26 October 2024
CET Graduation Level Exam Date – 25 to 28 September 2024
CET Certificate ValidityOne Year
Total Recruitments PostExpected 50,000
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan CET 10+2 Level Online Form 2024 Date

समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) सीनियर सेकेंडरी स्तर-2024 के लिए चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा नियम -2022 यथा संशोधित के अंतर्गत कैंडिडेट्स केलिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये गये हैं | बोर्ड ने स्नातक सतर के लिए ऑनलाइन फॉर्म सितम्बर के प्रथम माह में कम्पलीट कर लिए जायेंगे | वहीँ 10+2 के लिए 1 सितम्बर मध्य रात्रि से फॉर्म शुरू होंगे और एक महीने तक चलेंगे |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Rajasthan CET 12th Level 2024 Application Fees

राजस्थान सीईटी में ऑनलाइन आवेदन करने कल के लिए आवेदकों को सामान्य श्रेणी के लिए 600 रूपये और जिन भी कैंडिडेट्स ने पहले से OTR का रजिस्ट्रेशन कर रखा हैं , उनको कोई भी शुल्क नही देना होगा | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |

  • GEN श्रेणी के लिए – 600 रुपये
  • OBC, EWS के लिए – 400 रुपये
  • MBC, EBC क्रीमीलेयर के लिए – 400 रुपये
  • SC,ST ,PWBD के लिए – 400 रुपये
  • Payment – Online Mode ऑनलाइन

राजस्थान सीईटी फॉर्म डेट 2024 राजस्थान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर ने Common Eligibity Test 10+2 Level और Graduation Level के Online Form Apply Date and Last Date बोर्ड ने जारी कर दी गयी हैं | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सभी कैंडिडेट्स को निर्धारित परीक्षा तिथि पर प्रदेश के अलग अलग जिला वाइज एग्जाम सेण्टर में एग्जाम देना होगा | दोनों स्तरों के लिए भिन्न भिन्न पदों पर भर्ती के लिए पदों की संख्या जारी कर दुबारा मैन्स एग्जाम का आयोजन किया जायेगा| फाइनल एग्जाम में केवल 40% कट ऑफ़ अंक लाने वाले कैंडिडेट्स ही परीक्षा में भाग लेंगे |

ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले पहले भरना हैं | चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा हैं की कैंडिडेट्स को अपने OTR में अपडेट कर लाइव फोटो और स्वंय लिखित राईटिंग में पीडीऍफ़ अपलोड कर EKYC करना होगा | इसके बाद में ही आगे की प्रक्रिया पूर्ण हो पाएंगी | इसके बाद में पहले से OTR जमा करवाने वाले कैंडिडेट्स को फिर से शुल्क नही लगेगा | नये आवेदक को अपनी कैटेगरी के अनुसार पेमेंट करना होगा |

Rajasthan CET 12th Level 2024 Vacancy List सीईटी में शामिल भर्तियां देखें विभाग वाइज

राजस्थान अधीनस्थ चयन बोर्ड ने Common Eligibity Test 10+2 Level और Graduation Level के लिए आयोजित की जा रही समान पात्रता परीक्षा में अलग अलग विभागों के पद शामिल किये गये हैं | हम आपको यहाँ पर समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ) सीनियर सेकेंडरी स्तर-2024 के शामिल विभाग और पदों के नाम यहाँ तालिका में उपलब्ध करवाए जा रहें हैं | आप सभी कैंडिडेट्स यहाँ से चेक कर सकतें हैं |

Department Name विभाग का नाम Vacancy Name पद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड – II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवालिपिक ग्रेड – II
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा ( निवारक शाखा)जमादार ग्रेड- II
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल
राजस्थान पंचायतीराजकनिष्ठ सहायक
राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड सेवाकनिष्ठ सहायक
राजस्थान राज्य कृषि उपज मंडी ( मंडी समिति कर्मचारी) सेवाकनिष्ठ सहायक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान कर्मचारी संशोधन सेवा विनियमलिपिक ग्रेड – II
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एवं विनियमकनिष्ठ सहायक

समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ) सीनियर सेकेंडरी स्तर-2024 के शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स चयन बोर्ड आरएमएमएसएसबी [RSMSSB] के द्वारा जारी किये गये सभी दिशानिर्देश को ध्यान में रखकर फॉर्म अप्लाई करें | बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध करवा दिया गया हैं |

Rajasthan CET Syllabus 2024

CET Certificate Validity Rajasthan (सीईटी सर्टिफिकेट की वैधता)

Rajasthan CET Certificate Validity को चयन बोर्ड ने केवल एक वर्ष के लिए ही रखी गयी हैं | एक साल के अन्तराल में होने वाले विभिन्न विभागों के पदों पर केवल सीईटी एग्जाम के स्कोरकार्ड को ही मान्य किया जायेगा | इसके बाद में अगले साल पुन: समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ) का आयोजन किया जायेगा |

Rajasthan CET Online Form 2024 Apply Link

Check Latest Exam Date & Admit Card Updates-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *