राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ओटी, ब्लड बैंक, तकनीशियन सहित 11 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती – राजस्थान में बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी रास्ते खुलेंगे | चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना हैं | दस तरह हे नये पदों को सेवा नियम बनाये जा रहे हैं | कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा | प्रदेश में नौकरी की तलास करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं | ओटी, ब्लड बैंक, डायलिसिस, कैथ लैब, कार्डियो इन्सटूमेंट, एंडोस्कोपी जैसे पैरामेडिकल कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान में जॉब्स पाने का सुनहरा हैं | भर्ती की मंजूरी मिलते ही राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा भर्ती अधिसूचना जारी की जायेगी |

चिकित्सा विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती
लैब तकनीशियन – 6700
रेडिएशन टेक्नोलॉजी – 3000
औप्थेल्मिक – 900
ओटी तकनीशियन – 400
डायलिसिस – 90
ईसीजी – 400
बीटी टेक्नोलॉजी – 60
कैथ लैब – 80