Rajasthan Police Constable Bharti राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 जो 5390 पदों के लिए 07 मार्च 2018 से 05 मई 2018 तक राजस्थान के विभिन्न जिलो में आयोजित होनी थी | राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा Rajasthan police Bharti Exam को स्थगित करने की घोषणा के बाद राजस्थान पुलिस मुख्यालय Rajasthan Police Head officie ने मंगलवार को परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है । इस घोषणा के साथ सम्पुरण परीक्षा रद्द कर दी गई है | राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया था | जिनमे लगभग 05 लाख उम्मीदवारों ने पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में भाग ले लिया था |
Rajasthan Police Constable Recruitment Examination Cancellation
Contents
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 Rajasthan Police Constable Bharti Exam को रद्द कर दिया है | यह परीक्षा ऑनलाइन करवाई जार रही थी जिसमे कंप्यूटर हैकिंग Copmuter Hacking कर उम्मीदवारों को धोखा देने में मदद करने के लिए कंप्यूटर हैकिंग करने वाले गिरोहों की रिपोर्ट सामने आई है। जिससे गिरोह लाखों रुपए वसूल लेता है और उनकी ऑनलाइन परीक्षा देने में सहायता करता है | जिसमें 26 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। | इसके चलते पुलिस महानिदेशक ओ पी गल्होत्रा की अध्यक्षता वाली एक बैठक में 5390 सिपाही की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के लिए निर्णय लिया गया था |
Rajasthan Police Constable Bharti New Exam Date
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा पहले ऑनलाइन थी | अब यह परीक्षा ऑफलाइन Offline कराई जाएगी | इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के 5390 पदों से बढ़ाकर 20681 पद कर दिए गए हैं | नए प्रारूप से आवेदनों के लिए अगले माह यानि अप्रैल 2018 के पहले सप्ताह में विज्ञप्ति Notifications जारी किया जा सकता है |
Rajasthan Police Constable Bharti online form Date 2018
राजस्थान पुलिस भर्ती 2018 राजस्थान पुलिस विभाग ने 5390 पदों को बढ़ा कर 20681 पद करने के बाद राजस्थान पुलिस विभाग अप्रैल 2018 में भर्ती प्रकिरिया शुरू करेगा | उन अभ्यर्थियों को आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जो पहले से राजस्थान पुलिस का फॉर्म भर चुके है | नए अभ्यार्थियों को अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट से भरवाये जायेंगे |राजस्थान पुलिस की यह परीक्षा संभवतया अक्टूबर 2018 में हो सकती है | जबकि राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से इस राजस्थान पुलिस भर्ती की कोई पुक्ता जानकरी नहीं आई है | राजस्थान पुलिस भर्ती की ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.rajasthanpolicerecruitment.com और police.rajasthan.gov.in का अवलोकन करे | धन्यवाद
राजस्थान पुलिस भर्ती 2018
राजस्थान पुलिस भर्ती 2018 राजस्थान पुलिस बोर्ड ने नई अधिसूचना जारी करने का फैसला किया है | अप्रैल 2018 में कॉन्सटेबल भर्ती की कुल रिक्ति पद 5390 को बढाकर 20681 कर दी गई है | कांस्टेबल भर्ती के लिए फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों को नए फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को पिछले आवेदन से स्वचालित रूप से भरे जाएगा | यदि उम्मीदवार फॉर्म में कोई परिवर्तन करना चाहता है तो उसको SSO ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा उसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म 2017-2018 पर क्लिक कर परिवर्तन कर सकता है | इस के लिए आपको कोई फॉर्म शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं होगी |
Police Constable Exam Schedule 2018 (Excepted)
- Start of Online Application Form Raj Police Constable = 2nd Week of April 2018 (Excepted)
- RP Police Admit Card Issue Date = Last Week of June 2018 (Excepted)
- Rajasthan Police Exam Date (Offline ) = 2nd Week of July 2018 (Excepted)
- RP Police Result Declaration Date = August 2018 (Excepted)
- RP Police Answer Key Declaration Date = Last Week of August 2018 (Excepted)
- RP Police PET/ PST Admit Card = September 2018 (Excepted)
- RP Police Physical Test Date = September 2018 (Excepted)
- RP Police Final Merit List = October 2018 (Excepted)
kbhi nhi hogi ye bharti mje le rhe h ye
Rajasthan police ki bharti 15 years bad to ho jaegi na
Kmene mje le rhe h students me