Rajasthan University UG / PG Exam Online Form 2023 -24 Regular/ Private Last Date राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म शुरू

  • 09-09-2022
  • Rohitash Tanwar

Rajasthan University Ug / Pg Exam Online Form 2024 Fee Last Date Regular Private Uniraj Main Exam 2023-24 Online Application Form राजस्थान यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2023 के आवेदन शुरू - The University of Rajasthan (UOR) will be release the Rajasthan University Exam 2023-2024 Online Application Form Notification. Regular/ Private & Non-College Students Check Fee Detailed & Apply Online Applications For Uniraj Main Exam 2024. Rajasthan University Main Exam 2024 Online Application Form Start on October third week expected on official website. The Last Date for Submission of the Rajasthan University Exam Application form is November 2023.

Rajasthan University Exam Online Form 2024 For Regular Private/ NC Students

Rajasthan University Exam Online Form 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म शुरू कर दिए हैं | राजस्थान यूनिवर्सिटी (युनिराज) से सम्बध्द/ संघटक महाविद्यालयों में निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित/ स्वयंपाठी एवं पूर्व परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑफिसियल साईट www.uniraj.org पर जाकर कार्यक्रम अनुसार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं | बिना विलम्ब शुल्क जमा करनें की तिथि जल्द ही देख पायेंगे | राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं | और 500 रूपये लेट फ़ीस के साथ आप  December 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकतें हें |

Rajasthan University Exam Online Form 2023-2024 दिशा निर्देश

  • परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से होगी। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। परीक्षा शुल्क के भुगतान होने की सूचना मिलने पर भुगतान का अपडेट सुनिश्चित किये जाने पर (Payment Verify) ही पुनः भुगतान 24 घंटे पश्चात् ही किया जावे। विश्वविद्यालय में जमा परीक्षा शुल्क वापिस (Refund) नहीं होगा।
  • परीक्षा फॉर्म दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सावधानीपूर्वक भरें। परीक्षा फार्म व नामांकन/योग्यता फार्म (परीक्षार्थी के राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व में नामांकित नहीं होने की स्थिति में) की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजों तथा पूर्व में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सभी अंकतालिकाओं के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, परीक्षा फार्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा। परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश पत्र जारी नहीं हो होगा। परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फार्मो को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म जमा करायें। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फार्म ही स्वीकार होंगे।
  • स्नातक (कला/विज्ञान)/स्नातकोत्तर भूगोल विषय की परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। अतः निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रायोगिक विषयों में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करावें। इस संबंध में शीघ्र वेबसाईट www.uniraj.ac.in and www.univraj.org पर विज्ञप्ति जारी होगी। ततपश्चात प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
  • परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश वेबवाईट www.unirai.ac.in and www.univraj.org पर उपलब्ध है। परीक्षा संबंधी कतिपय नियमों के लिए परिशिष्ठ “अ” देखें। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हेण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।
Rajasthan University Exam Online Form 2023-2024 Notification, Fee, Date & Link Detailed
Organization Name University of Rajasthan, UOR, Uniraj
Examination Name Mains Exam 2023-2024
Important Date
Start Date to Apply Online October Third weke 2023 Expected 
Last Date to Apply Online December Month 2023 
Tentative date of Examination March/April/ May 2024
पाठ्यक्रम
बी.ए., बीएससी एवं बीकॉम पार्ट - 1, 2 और 3 (पास/ऑनर्स, एडिशनल) स्नातकोतर वार्षिक पध्दति पूर्वार्ध्द / उतरार्द्ध (समस्त नियमित, पूर्व छात्र व स्वयंपाठी
बीएससी (होम साइंस, बायोटेक), बीसीए, बी.बी.ए., (वार्षिक पध्दति), बी.पी.ए./ विज्युअल आर्ट्स/ बी.म्यूजिक/ बी.डिजाईन, बीए. (डिफ एंड डम्ब) (समस्त नियमित व पूर्व छात्र)
समस्त एकवर्षीय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान, एंड ऑन कोर्सेज, मार्डन यूरोपीयन लेंग्वेजेज (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा ) समस्त नियमित परीक्षार्थी
बी.एड./ बीएससी बीएड / बीए बीएड / एल.एल.बी.पार्ट प्रथम वर्ष (समस्त नियमित एवं पूर्व छात्र )
Application Fee- आवेदन शुल्क के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना देखें |
Important Link
Online Application Form  Link
Detailed Notification PDF Download PDF, Important Instruction
Official Site Click Here

Popular Content