राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 दिसम्बर 2024 बुधवार को रीट पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इससे भी बड़ी खबर यह है की परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी | रीट परीक्षा के लिए दोनों लेवल के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक साथ चलेगी |
15 जनवरी तक भरे ऑनलाइन फॉर्म
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए शुल्क देना होगा | वहीं, दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा |
वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही परीक्षा की डेट का भी ऐलान किया | और कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ नोटिस जारी किया है | बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी | पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा | खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे |
रीट में पहली बार हुए बदलाव
पहली बार रीट में यह बदलाव देखने को मिल रहा है की बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं | अब तक जीतनी की रीट की परीक्षा हुई है उनमे केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते थे जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो | लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ है की बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी इस बार रीट में शामिल हो सकेंगे |
रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित
राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी रीट 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को दो पारियों में किया जाएगा | पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी, दूसरी पारी अपराह्न 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी | बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदकों की संख्या अगर अधिक हुई तो परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षा का आयोजन आगे की तिथियों में भी रखा जा सकता है |