REET Document Verification Date 2024 Required Document List

Rajasthan 3rd Grade Document Verification List 2024 Level 1st & 2nd Date Check District Wise Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification Date, Process, Required Document List and Download REET Document Verification Form PDF. Rajasthan 3rd Grade Teacher (Primary) Recruitment Last Selection Round for Document Verification. Candidate 3rd Grade Teacher Document Verification 2024 before Last Date. Rajasthan Staff Selection Board Released Primary & Upper Primary School Teacher (L-1 & L-2) Document Verification 2022 Online Scrutiny Form Detail  REET Document Verification 2024 Date.

Advertisements

REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form 2024 जून/जुलाई 2024 तक ऑनलाइन भरे गए | REET Document Verification 2024 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल 1) के 21000 पदों के लिए 41546 अभ्यर्थियों व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल 2) के 27000 पदों के लिए 51369 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचिबद्ध किया गया है | दस्तावेज सत्यापन के समय के उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है | REET Level 1 Level 2 Document Verification के समय आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को तैयार करवा ले, ताकि उसे दस्तावेज सत्यापन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े |

REET Document’s Verification Date 2024 Center Name List

सूचिबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जाँच, आवेदन पत्र में भरे गए गृह जिले अथवा नजदीकी जिले में जुलाई से जुलाई 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सम्बंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान व तिथि पर किये जावेंगे |  नोट- दस्तावेज सत्यापन के बाद बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट की लिस् अगस्त को लेवल वन की पीडीऍफ़ जारी कर दी गयी हें |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी  (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जाँच हेतु rajshaladarpan.nic.in/staff selection पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बंधित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा | तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जाएगी, अत: समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते है की वे इन्हें निरंतर चैक करे एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करे | अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बंद होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा |

सूचिबद्ध किये गए सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आईडी से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अघतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे | इस हेतु अभ्यर्थी को शाला दर्पण मॉड्यूल rajshaladarpan.nic.in/staff selection पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में FAW यूजर मेनूएल एवं आवश्यक निर्देश उक्त [पोर्टल पर लिखित रुल में उपलब्ध है |

  • दस्तवेज सत्यापन हेतु सूचिबद्ध अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन आवेदन पत्र जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करे |
  • दस्तावेज सत्यापन का शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवाए |
  • अभ्यर्थी आवेदन करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म की दो प्रति एवं जमा फ़ीस की प्रति प्रिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लेकर आये |
  • अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजो के सत्यापन जुलाई 2024 सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा |

We Help You Provide Below REET Document Verification List & Required Documents. So Candidate Can Check Complete Document List and Keep it with you. When the recruitment Board Issued Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification Date, to Check Your Documents Before Last Date. We Have Update Below REET Documents Required Complete List.

REET Document Verification 2024 Level 1, 2 Necessary Document List

Candidates who appeared in REET 2024 Exam will now have to go through the process of Documents Verification. RSMSSB issured REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form 2024 Detail REET Level 1 Level 2 Document Verification 2024. Therefore, all candidates should prepare all their Necessary / Required Document for Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification 2024. After the release of the result of reet exam and main exam, the last stage is of REET Document Verification 2024. After the completion of REET Level 1 Document Verification 2024 REET Level 2 Document Verification 2024 process, the selected candidates are allotted district and appointed.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने REET Mains 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है | मुख्य परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया की अगले चरण (डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन) के लिए बुलाया जावेगा | रीट काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे | सभी दस्तावेजों में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ सही होना चाहिए | साथ ही अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की 3/4 सेट (फोटोकॉपी) अपने साथ लेकर जाए | बतादे की डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जिला वाइज होगा | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन डेट का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है | डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 5 से 17 जुलाई 2024 तक होगा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में कौन कौनसे दस्तावेज की जाँच होगी जानने के लिए इस पेज के अंत तक विजिट करे |

सभी जिलों की दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form 2024  [ REET L1 L2 Verification Date ] उपलब्ध करवा दी है | आपके जिले में REET L1 L2 Verification कब होगा, तारीख जानने के लिए इस पेज को बुकमार्क कर लेवे और REET L1 L2 Verification से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले देखे | अगर आपको REET L2 Verification से जुडी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट में बतायें | अगर आपको दस्तावेज़ सत्यापन का सैम्पल पेपर चाहिये तो आप निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है. ये आपको 50 रुपये के स्टाम्प पर प्रिंट करवाना होगा. ताजा जानकारी के लिये रोजाना RkAlert.in पर विजिट करें

Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification List Date News :- To become the 3rd Grade Teacher of Rajasthan, the candidate must be aware of his documents. Candidate copy of all those certificates required in Rajasthan 3rd grade teacher recruitment notification must be held by the candidate. Still we help you Rajasthan 3rd Grade Teacher LEVEL – 1st 2nd Recruitment Required All Document List Update Below. These All Certificate Should be Complete You.

REET – तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 202403 में आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक पात्रता परीक्षा – (REET LEVEL-1st & 2nd ) में Selected उम्मीदवारों की Document Verification की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं | उम्मीदवार के पास राजस्थान 3rd ग्रेड अध्यापक भर्ती से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज होने अति आवश्यक हैं | हमने 3rd Grade Teacher Document Verification 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेजो की पूर्ण सूचि निचे डाल दी हैं | निचे दिए गये दस्तावेजो में से अगर कोई भी एक प्रमाण पात्र आपके पास नहीं हैं तो आप उसे शीघ्र बनवा ले, क्योंकि अभी REET Document Verification की तारीख जारी नहीं की गई हैं सूत्रों के मुताबिक जल्द ही REET Document Verification Date जारी कर दी जायेगी | भर्ती बोर्ड द्वारा जारी तारीख से पहले आप अपने पूर्ण दस्तावेजो की जांच करवाए |

  • 10वीं मार्कशीट [ 10th Mark Sheet ]
  • 12वीं मार्कशीट [ 12th Mark Sheet ]
  • B.ed Marksheet
  • BSTC मार्कशीट (दोनो वर्ष की )
  • BSTC प्रमाण पत्र
  • BSTC चरिञ प्रमाण पञ
  • BSTC प्रवेश तिथि प्रमाण पत्र
  • REET 2015 प्रमाण पत्र (यदि TET 2011/2012 दिया हो तो उसका प्रमाण पत्र भी)
  • REET 2024 प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र-दो
  • स्काउट प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
  • अविवाहित/विवाहित शपथ पत्र
  • (विवाहित होने पर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र)
  • घोषणा पत्र ( निर्धारित प्रारूप में)
  • शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (जोइनिंग ऑर्डर के बाद)
  • बैंक डायरी की कॉपी ( Bank Pass Book Photo Copy )
  • हैल्थ सर्टिफिकेट ( जोइनिंग ऑर्डर के बाद )

दोस्तों अगर आपको REET Level First & 2nd से जुडी हुयी कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो आप निचे दिये गये कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर दें. हमारी टीम Rkalert.In आपकी सहायता करने के लिए तैयार है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *