RSOS Admit Card 2024 Name Wise Download Link

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने 10वी 12वी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है | विद्यार्थी स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट या स्टेट ओपन स्कूल के मोबाइल एप से Rajasthan Open School 10th Admit Card Name Wise और RSOS 12th Admit Card By Name, Fathers Mothers Name से डाउनलोड कर सकते है |

Advertisements
RSOS Admit Card

Rajasthan Open School Admit Card 2024 Name Wise Download RSOS 10th 12th Admit Card By Name, Fathers Mothers Name. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की सत्र 2023-24 में स्ट्रीम 1 के पंजीकृत व पूरक विद्यार्थियों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 जून से 25 जुलाई 2024 तक होगी | इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए है | राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपने नाम/ पंजीकरण संख्या और अपना पासवर्ड या अपनी जन्मतिथि से लॉग इन करे |

बोर्ड का नामराजस्थान राज्य ओपन स्कूल जयपुर
परीक्षा का नामओपन स्कूल 10वीं 12वीं परीक्षा 2024
कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि24 जून से 19 जुलाई 2024
कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथि24 जून से 25 जुलाई 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि19 जून 2024 जारी
RSOS 10th 12th Admit Card Linkनिचे दिया गया है
आधिकारिक वेबसाइटrsosadmission.rajasthan.gov.in

RSOS 10th Admit Card 2024 By Name, Registration No

Rajasthan Open School 10th Admit Card 2024. राजस्थान ओपन स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 जून से 19 जुलाई 2024 तक आयोजित की जावेगी | स्टेट ओपन स्कूल ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र Rajasthan Open School 10th Admit Card 2024 ऑनलाइन जारी कर दिए है | आप सभी की सुविधा के लिए हमने यहाँ राजस्थान ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया है | यहाँ से आप RSOS 10th Class Admit Card 2024 Name Wise Download कर सकते है |

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

राजस्थान ओपन स्कूल जयपुर द्वारा 24 जून से 25 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाने वाली कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए Rajasthan State Open School 12th Admit Card 2024 अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है | वे सभी छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था, वे सभी छात्र अब RSOS 12th Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते है | Rajasthan State Open School Admit Card 2024 Class 12th Arts/ Science/ Commerce डाउनलोड करने के लिए छात्रों के पास , Name/ Enrollment Number or Ref no. and Captcha होने चाहिए |

  • छात्र का नाम,
  • रोल नंबर,
  • पिता का नाम
  • छात्र फोटो
  • स्कूल का नाम
  • स्कूल कोड
  • जन्म की तारीख,
  • परीक्षा तिथि,
  • परीक्षा का समय,
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • परीक्षा संबधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
Admit Card Link10th & 12th Permission Letter
Official Websitehttps://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/

Scroll to Top