सुहागन के लिए शायरी Suhag Par Shayari Love Heart Touching Poem मांग में सिन्दूर शायरी
Suhag Ke Liye Shayari सुहागन पर शायरी कविता Mang Ka Sindur Shayari Sindur Par Shayari सुहागन के लिए शायरी Suhag Par Kavita Poem Funny Message सुहाग का सिंदूर शायरी. सभी पत्निया चाहती है की उसका उसका पति सही-सलामत रहे | क्योकि पति की सुरक्षा से पत्नी का सुहाग बना रहता है उसके माथे का सिंदूर यु ही सजा रहता है | इसलिए जब भी पति किसी काम से घर से बाहर जाता है तो पत्नी यही दुआ करती है की उसका पति चाहे जहाँ हो सलामत रहे, और सुरक्षित घर वापस आये, चाहे वो प्रति दिन बाहर जाता हो या बहोत दिनों के लिए |
सुहागन पर शायरी कविता Sindur Par Shayari सुहाग का सिंदूर शायरी
पत्नियों के इसी प्यार व चिंता को दर्शाने व पति की सलामती के लिए दिल को छु जाने वाली बेहद ही प्यारी व खुबसूरत सुहागन के लिए शायरी Suhag Par Shayari Love Heart Touching Poem मांग में सिन्दूर शायरी का संग्रह लेकर आये है | आप इन Suhag Par Shayari Suhag ka Sindur Shayari मांग में सिन्दूर शायरी को अपने पति के साथ शेयर कर उन्हें अपने प्यार व उनके प्रति चिंता महसूस करवाए | और जहा भी हो सलामत रहे, और सुरक्षित घर वापस आये का सन्देश दे | आइये देखते है सुहागन के लिए शायरी Suhag Ke Liye Shayari.
Suhag Ke Liye Shayari सिंदूर पर शायरी कविता
सुहागन के लिए शायरी स्टेटस
जब ये सांसे मुझे छोड़कर जाने लगे
तेरी बांहों में दम मेरा निकले पिया
अपनी आंसू का एक कतरा न बहाना
कसम है मेरे प्यार की तुझको पिया
*****
सुहागन पर शायरी कविता
ऐ खुदा मेरे हमसफर को लम्बी ज़िन्दगी देना
जिन्होंने मुझे अपने काबिल समझा, उन्हें हर खुशी देना
भले ही समा जाऊ मैं मौत के आगोश में
मगर मेरे हिस्से की भी उन्हें ज़िन्दगी देना
सुहाग का सिंदूर शायरी Suhag Par Shayari