तेलंगाना विद्युत् वितरण कम्पनी में निकली सब इंजिनियर के पदों पर भर्ती आवेदन 15 जून से शुरू यहाँ देखे पूरी जानकारी| डिप्लोमा धारक बेरोजगार युवाओं जो सरकारी नौकरी की तलास कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर हैं | हाल तेलंगाना दक्षिण विद्युत् वितरण कम्पनी लिमिटेड (टीएसएसपीडीएल) द्वारा जारी नोटिफिकेशन संख्या 02/2022 के अनुसार सब-इंजिनियर के 201 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं | सब इंजिनियर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू होगी | इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना विद्युत् वितरण कम्पनी सब इंजिनियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले रिक्त पदों की संख्या, वेतन/ सैलरी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया विस्तृत जानकारी पढ़े | पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 05 जुलाई 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | पंजाब में निकली एक्साइज एवं टैक्स इंस्पेक्टर के सैकड़ों पदों पर भर्ती, 23 मई से आवेदन शुरू जाने कौन आवेदन कर सकता है

तेलंगाना दक्षिण विद्युत् वितरण कम्पनी द्वारा सब इंजिनियर भर्ती परीक्षा के लिए 23 जुलाई 2022 को एडमिट कार्ड/ प्रवेश पत्र जारी किये जायेगे | अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंजिनियर पदों के लिए 31 जुलाई 2022 लिखित परीक्षा आयोजित होगी | यूपी पंचायती राज विभाग में सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्केरी ऑपरेटर के 2783 पदों पर निकली भर्ती 3 जून से पहले करे आवेदन
सब इंजिनियर भर्ती महत्वपूर्ण तिथियाँ –
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि – 15 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 05 जुलाई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05 जुलाई 2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 23 जुलाई 2022
लिखित परीक्षा तिथि – 31 जुलाई 2022
रिक्त पदों का विवरण –
सब इंजिनियर – 201
जूनियर लाइनमैन – 1000
कुल पदों की संख्या – 1201
वेतन / सैलरी –
सब इंजिनियर – Rs.45205-2225-56330- 2655-69605-3100-85105- 3560-88665
जूनियर लाइनमैन – Rs. 24340–480–25780–695–29255–910–33805–1120–39405
शैक्षणिक योग्यता –
सब इंजिनियर- उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए | दिल्ली एयरपोर्ट पर निकली 12वी पास युवाओ के लिए बंपर भर्ती, कैसे करे आवेदन
जूनियर लाइनमैन – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसएलसी/ एसएससी/ और 10वीं पास होना चाहिए तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई और 02 वर्ष का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स होना चाहिए |
आयु सीमा – 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए |
आवेदन और परीक्षा शुल्क –
आवेदन शुल्क – 200/-
परीक्षा तिथि – 120/-
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा |
महत्वपूर्ण लिंक –
सब इंजिनियर भर्ती नोटिफिकेशन
जूनियर इंजिनियर भर्ती नोटिफिकेशन
अप्लाई ऑनलाइन