उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों में एकाउंटेंट-डीईओ/पंचायत सहायक के बंपर 2783 पदों पर वेकन्सी निकली है | इस भर्ती के लिए 18 मई से आवेदन शुरू हो जाएगे | सभी योग्य और इच्छुक उमीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है | यह भर्ती उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग के तहत सभी जिलों में स्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों में खाली पदों को भरा जाएगा | आप 18 मई से 3 जून 2022 तक अपना आवेदन माध्यम से जमा करवा सकते है |

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | इसी के साथ आपकी आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। वही आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी आदि आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले डायरेक्ट लिंक से आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फिर इसके बाद उम्मीदवार को फॉर्म को पूरी तरह से भरकर स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ अपने ग्राम पंचायत या विकास खण्ड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा या आप डाक के माध्यम से भी भेज सकते है |
यह भी पढ़े : नगरपालिका में 921 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिये कोन कर सकता है आवेदन, क्या है योग्यता
आपको बता दे की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर शार्टलिस्टिंग किया जाएगा | इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वार सूची का परीक्षण और संस्तुति 25 जून तक दे दी जाएगी। जो बाद में ग्राम पंचायतें 26 जून से 28 जून तक नियुक्ति पत्र को चयनित उम्मीदवारों को आबंटित करेंगी।