यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, कुल 9534 हुए सलेक्ट देखे जिला वाइज चयनित अभ्यार्थियों की सूचि | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक यानि यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है | यूपीपीबीपीबी सब-इंस्पेक्टर का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया है | जिसमे चयनित अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर, जिले का नाम सहित अन्य जानकारियों का उल्लेख किया गया है | भारतीय सेना में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करे आवेदन जाने आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस एसआई की सलेक्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट जारी
उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में पास होने के बाद दस्तावेज सत्यापन (DV) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) में शामिल हुए थे | उन सभी में से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों का चयन कर एक लिस्ट तैयार कर ऑनलाइन अपलोड की है | जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक पदों के लिए सफल घोषित हुए उम्मीदवारों की डिटेल्स है | यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं |भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, बिना परीक्षा सीधी मिलेगी नौकरी जल्द करे आवेदन
कुल 9027 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 9534 उम्मीदवारों का चयन किया है | यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू आरक्षण नियमों के आधीन किया गया है | उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में पुलिस में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए हैं | निचे आप मंडल/जिलावार सबसे ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की डिटेल्स चेक कर सकते है | केंद्र सरकार ने निकाली नौकरी, साइंटिफिक ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू जाने योग्यता आयु सीमा सैलरी
मंडल/जिलावार सबसे ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
आगरा – 398
मेरठ – 365
बुलंदशहर – 316
मथुरा – 297
कानपुर – 292
गाजियाबाद – 275
बागपत – 268
मुजफ्फरनगर – 244
गाजीपुर – 203
बलिया – 195
ऐसे चेक व डाउनलोड करे चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट
- सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाए |
- होम पेज पर रिजल्ट से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करे |
- अब एक नए गए में पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी |
- इस फाइल में आप चयनित अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर, केटेगरी सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते है |
- आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते है |
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट – यहाँ से देखे
सूची 1A- चयनित अभ्यर्थियों का समेकित ( Overall) कटऑफ मार्क्स ।
सूची 1B – चयनित अभ्यर्थियों का पदवार कटऑफ मार्क्स ।
सूची 2A – अनारक्षित श्रेणी (OC) के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 2B – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 2C – अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी (OBC) के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 2D – अनुसूचित जाति श्रेणी (SC) के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 2E – अनुसूचित जनजाति श्रेणी (ST) के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 3A – उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 3B – प्लाटून कमाण्डर पीएसी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची ।
सूची 3C – अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची।