संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है | यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है | उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चयनित अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर सहित कई जानकारी देख सकते है | इसके अलावा आप निचे दी गई लिंक के माध्यम से भी यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट व सेलेक्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट डाउनलोड कर सकते है | वित्त मंत्रालय में निकली यंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी, 4 जून है आवेदन की लास्ट डेट जाने कैसे और कहाँ से अप्लाई करे
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2021-22 का अंतिम परिणाम आज 30 मई सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है | यूपीएससी द्वारा जारी इस सिविल सर्विस परिणाम में अनुसार आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शुर्ति शर्मा सहित 4 लडकियों ने परीक्षा में देशभर में टॉप चार रैंक हासिल किया है | आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125, 23098543 पर प्राप्त कर सकेंगे |
यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 टॉपर्स लिस्ट
रैंक- रोल नंबर- टॉपर्स
1- 0803237- श्रुति शर्मा
2- 0611497- अंकिता अग्रवाल
3- 3524519- गामिनी सिंगल
4- 5401266- ऐश्वर्या वर्मा
5- 0804881- उत्कर्ष द्विवेदी
6- 0834409- यक्ष चौधरी
7- 0886777- सम्यक एस जैन
8- 0801479- इशिता राठी
9- 1118762- प्रीतम कुमार
10- 6301529- हरकीरत सिंह रंधावा
साक्षात्कार के बाद पात्र व योग्य अभ्यर्थियों की सूचि तैयार
बतादे की यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी | जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था | इसके बाद 7 जनवरी से 16 जनवरी तक मुख्य परीक्षा हुई थी | जिसका रिजल्ट 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था | इसके बाद इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई तक चले थे | अब आयोग ने साक्षात्कार के बाद पात्र व योग्य अभ्यर्थियों की सूचि तैयार कर फाइनल रिजल्ट जारी किया है | हमने निचे फाइनल रिजल्ट चेक करने व चयनित अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर की सूचि डाउनलोड करने की लिंक दी है |
डायरेक्ट लिंक – यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2022 फाइनल रिजल्ट सेलेक्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट