अगर आप 10वी पास है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए जॉब पाने का यह सुनहरा मौका है | राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रांची ने 10वी पास के पदों पर वैकेंसी निकली है | जिसके तहत दफ्तरी, दरवान, माली, चौकीदार, प्यून, स्वीपर समेत कई पदों पर भर्ती होगी | इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे यहाँ से इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल जैसे योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, सैलरी, अनुभव, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया देख सकते है | 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, इस राज्य में हो रही है कांस्टेबल के पदों पर भर्ती जल्द करे आवेदन
यहाँ बताई गई जानकारी जानने के बाद अगर आप आरआईएमएस में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य है तो आधिकारिक वेबसाइट www.rimsranchi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 19 जून 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑफलाइन माध्यम यानि डाक या स्पीड पोस्ट से जमा करवा सकते है | आइये जानते है इन पदों पर कौन – कौन आवेदन कर सकते है? आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और कैसे आवेदन करे | RBI में निकली फायर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन देखे योग्यता आयु सीमा समेत पूरी जानकारी
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 20 मई 2022
आवेदन फोएम जमा करवाने की लास्ट डेट : 19 जून 2022 शाम 5:00 बजे तक
वैकेंसी डिटेल्स
चौकीदार के : 2 पद
नाइटवॉचमैन के : 3 पद
लैब अटेंडेंट के : 30 पद
कुक के : 2 पद
असिस्टेंट के : 6 पद
रूम असिस्टेंट के : 144 पद
असिस्टेंट स्वीपर के : 2 पद
प्यून के : 9 पद
गेटकीपर के : 12 पद
गार्डनर के : 8 पद
लैब असिस्टेंट के : 4 पद
जमादार का : 1 पद
प्यून का : 1 पद
क्लीनर का : 1 पद
इंबलवार का : 1 पद
मर्चरी असिस्टेंट का : 1 पद
स्ट्रक्चर मैन का : 1 पद
वॉशर का : 1 पद
लैब बॉय का : 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता शैक्षणिक संस्था से मैट्रिक / 10वी पास होना चाहिए | BITS प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 जून तक बढ़ी, अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करे
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 35 वर्ष
सैलरी
पे मैट्रिक्स, लेवल 01 वेतनमान 5200 रुपये से 20200 रुपये, ग्रेड पे 1800
चयन प्रक्रिया
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चतुर्थ कर्मचारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा) एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा | सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान हरियाणा में होगी इन पदों पर बम्पर भर्ती, चयन प्रक्रिया में अब इंटरव्यू नहीं होगा
ऐसे करे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले रिम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.rimsranchi.ac.in पर जाकर या निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे | उसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर व आवश्यक दस्तावेज सलंगन कर निचे बताए गए पते पर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दे |
इस पते पर भेजे आवेदन फॉर्म
रिम्स सर्किल, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, बरियातू, रांची, झारखंड 834009