RSMSSB Hostel Superintendent Admit Card 2024 (Out) CBT Exam Hall Ticket

Rajasthan Subordinate & Ministerial Service Selection Board has been released the RSMSSB Hostel Superintendent Admit Card 2024 on the official website. the Written Examination will held on 28 July 2024. Candidates who applied for the Recruitment, can download the Rajasthan Hostel Superintendent CBT Exam Call Letter 2024 by Application NO & Date of berth. we also provide a direct link to download the admit card below this page.

Advertisements

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छात्रावास अधीक्षक लिखित परीक्षा तिथि घोषित कर दी हैं | चयन बोर्ड द्वारा हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट (Hostel Superintendent) की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को तथा हॉस्टल सुपरिन्टेन्डेन्ट की लिखित परीक्षा 30 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी | राजस्थान छात्रावास अधीक्षक एडमिट कार्ड 25 July 2024 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा | उम्मीदवार आवेदन संख्या व जन्म तिथि के माध्यम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेगे |

RSMSSB Hostel Superintendent Selected Candidates List 2024 PDF

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 (447 Vacancies) दोनों विभागों में विज्ञप्ति जारी की गयी हैं | इन पदों के लिए बोर्ड ने अलग अलग महीनों में परीक्षा तिथि जारी की गयी हैं | परीक्षा में जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएगी | Exam Date Latest Update आप यहाँ पेज पर दिए गये लिंक और सारणी के माध्यम से चेक कर सकतें हैं |

RSMSSB Hostel Superintendent Admit Card 2024

RSMSSB Hostel Superintendent Admit Card 2024 Details

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 (447Vacancies) Last Date, Eligibility, Age Limit, Fee, राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी |राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (आर0एस0एम0एस0एस0बी) ने RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं | चयन बोर्ड ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग में RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 में 112 कुल पदों पर नोटिस जारी किया हैं | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 के लिए 335 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया हैं | RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20-02-2024 से 20-03-2024 तक रात्रि 23:59 तक जमा होंगे |

Advertisements
Board NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Vacancy NameHostel Superintendent Bharti राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती
Total Post Hostel Wardenछात्रावास अधीक्षक भर्ती के कुल 112 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 110 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 02 )
Total Vacancy Hostel Superintendent G-IIसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कुल 335 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के 314 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 21 पद
Start Date To Apply20 फरवरी से 20 मार्च तक रात्रि 23:59 तक [अल्पसंख्यक मामलात विभाग]
Last Date To Apply17 फरवरी से 17 मार्च तक रात्रि 23:59 तक [सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग]
Age Limit18-40 वर्ष [आयु सीमा में नियमनुसार छुट]
Exam Date28 जुलाई 2024 शनिवार [सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग]
CBT Test Date30 August 2024 [अल्पसंख्यक मामलात विभाग]
Admit Cardपरीक्षा से 5-10 दिन पहले होंगे जारी
CET Result Date2 June 2024 – Released
Exam Modeकंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT / टेबलेट आधारित परीक्षा TBT ऑफलाइन [ओ0एम0आर ] परीक्षा करवाई जाना प्रस्तावित
Official Website Linkhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification PDF

अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग में राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं | इस विभाग में कुल 112 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20-02-2024 से 20-03-2024 तक रात्रि 23:59 तक जमा होंगे | इनके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 के कुल 335 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं | RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Notification Date राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 लास्ट डेट 17-02-2024 से 17-03-2024 तक भरें जायेंगे |

RSMSSB Hostel Superintendent Vacancy Details

चयन बोर्ड ने दोनों विभागों में अलग अलग कैटेगरी वाइज पदों का विवरण जारी किया हैं | Official Vacancy Notification जारी कर वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं दोनों डिपार्टमेंट में कुल 112+335= 447 Tatal Vacancy के पदों पर भर्ती का आयोजन बोर्ड के द्वारा किया जायेगा | RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Vacancy के लिए एग्जाम डेट बोर्ड ने जारी कर दी हैं |

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Online Application form Fee

राजस्थान चयन बोर्ड ने दोनों विभागों में जारी किये गये राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 के लिए अलग अलग कैटेगरी / वर्ग वाइज RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Form Fees का निर्धारित की गयी हैं | पूरी डिटेल आप यहाँ पर देख सकतें हैं | एकबारीय पंजीयन शुल्क परिपत्र दिनांक 19-04-2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉग इन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली [One Time Registration] ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविद्धा केंद्र C.S.C के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाइन जमा करावें |
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये- 600/-
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रूपये- 400/-
समस्त दिव्यांग जन आवेदक हेतु – रूपये- 400/-

पूर्व में एक बारीय पंजियन शुल्क (OTR ) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नही होगा |

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Age Limit

आर0एस0एम0एस0एस0बी होस्टर सुपरीटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2024 आयु सीमा विभागीय उल्लेखित आवेदन करने की अंतिम तिथि के पश्चात आने वाली आगामी जनवरी की प्रथम दिनांक से आयु की गणना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01-01-2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नही हुआ हो |

स्पष्टीकरण :- बोर्ड द्वारा पूर्व में राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती ग्रेड -II भर्ती 2016 में आयु सीमा की गणना 01-07-2017 को की गईं थी , इसके बाद भर्ती नही होने के कारण समस्त आवेदकों को अब अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की अतिरिक्त छुट देय होगी | इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट निम्नानुसार और देय होगी ” The Person Who was Within the age limit on 31-12-2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31-12-2024″

(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पुरुष अभ्यर्थियों को , जो राजस्थान के मूल निवासी हैं , के मामले में 5 वर्ष की छुट दी जावेगी |

(ख) सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के मामले में 5 वर्ष की छुट दी जावेगी |
(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी हैं , के मामले में 10 वर्ष की छुट दी जावेगी |

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Educational Qualification

अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग में जारी भर्ती RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Educational Qualification यहाँ पर दी जा रही हैं | राजस्थान

छात्रावास अधीक्षक भर्ती ग्रेड -II भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स यह से डायरेक्ट चेक कर सकतें हैं | –

1 – राजस्थान मा0 शि0 बोर्ड से हायरसेकण्ड्री (पुरानी स्कीम) सीनियर सेकेंडरी या उसके समतुल्य परीक्षा , और
2 – इलेक्ट्रोनिक्स विभाग , भारत सरकार के नियंत्रित डी ओ ई ए सी सी द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम या
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या फिर
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पोलिटेक्निक संस्था से कंप्यूटर विज्ञान और अभियन्त्रिकी में डिप्लोमा होना चाहिए |

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप यहाँ पर बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का एक बार जरुर अवलोकन करें | ऑफिसियल नोटिस का लिंक आपको यहाँ पर डायरेक्ट पीडीऍफ़ में उपलब्ध करवा दिया गया हैं | बोर्ड ने जारी किये गये दोनों विभागों में RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Educational Qualification अलग अलग रखी गयी हैं |

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Selection Process

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर (आर0एस0एम0एस0एस0बी) के द्वारा जारी किये गये राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा , उसके बाद में लिखित परीक्षा Online / Offline किसी भी मोड में ली जा सकती हैं | परीक्षा के बाद में नेक्स्ट प्रोसेस दस्तावेज की जाँच और अंतिम मेडिकल परीक्षा के बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी जाएगी |

  • Application form Apply
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection Merit List

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Salary / Grade Pey Scale

चयन बोर्ड के द्वारा जारी की गयी राजस्थान हॉस्टल सुपरीटेंडेंट भर्ती 2024 /राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 भर्ती के लिए सैलरी / ग्रेड पे स्केल आप को बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतनमान राज्य सरकार द्वारा देय व वेतन सातवें आयोग के अनुसार छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल -05 निर्धारित हैं | इन कैंडिडेट्स को परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा | अन्य नियम व शर्तें आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकतें हैं |

राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करें –

RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024 Required Documents List

10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
स्नातक डिग्री मार्कशीट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई डिप्लोमा / सर्टिफिकेट जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Admit Card Download LinkTo be Released
RSMSSB Hostel Superintendent Selected Candidates List DownloadLink
Full Advertisement For Direct Recruitment Of Hostel Superintendent Grade-II(SJED)-2024 PDFrsmssb.rajasthan.gov.in
Full Advertisement For Direct Recruitment Of Hostel Superintendent(Minority Affairs Dept.) -2024Link
Official Website Link Clcik Here
Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *