अन्नपूर्णा जयंती के बधाई सन्देश शायरी फोटो : हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है | इस साल 2024 में यह तिथि 15 दिसम्बर को है | अन्नपूर्णा जयंती के दिन माता पार्वती की Annapurna Devi के रूप में पूजा की जाती है | अन्नपूर्णा माता को रसौई की देवी कही जाती हैं |
Annapurna Jayanti Status 2024
सभी देशवासियों को अन्नपूर्णा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माता अन्नपूर्णा सदैव अपनी कृपा हम सभी पर बनाए रखें और हमारे किसान भाइयों व देश के अन्न के भंडार सदैव भरे रखें।
भारत पूरे विश्व में अन्न की पूर्ति करने में सक्षम बने माता अन्नपूर्णा से यही कामना है।
Annapurna Jayanti Shayari Quotes
“माँ-अन्नपूर्णा, सदा पूर्ण ”
अन्नपूर्णा जयंती पर माँ-अन्नपूर्णा से यही प्रार्थना है, जगत में कोई भी प्राणी भूका ना सोए।
अन्नपूर्णा जयंती की आप को हार्दिक एवं शुभकामनाएं
Happy Annapurna Jayanti Wishes images 2024 अन्नपूर्णा जयंती की शायरी फोटो स्टेटस
Annapurna Jayanti Whatsapp Status
माँ अन्नपूर्णा जयंती के अवसर पर माँ से यही कामना है कि समस्त प्रदेशवासियों का जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहे
माँ अन्नपूर्णा हमें यह सिखाती हैं कि हमें कभी भी अन्न का निरादर नहीं करना चाहिए
सम्पूर्ण विश्व में धान की चूनर इसी तरह लहलहाती रहे यही मेरी मंगलकामना है
Annapurna Jayanti Captions Shayari
बालक हो या बुजुर्ग, देश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे
माँ अन्नपूर्णा से मेरी यही मंगलकामना है
आप सभी को माँ अन्नपूर्णा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
जय मां अन्नपूर्णा