पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है की CBSE बोर्ड अब साल में 2 बार 10वीं 12वीं की परीक्षा आयोजित करवाएगा | सेंट्रल बोर्ड की ओर से इसके संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा ना करने की वजह से विद्यार्थी एग्जाम सिस्टम को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं की 1 साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा कैसे होगी?. शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए इस वायरल खबर का पर्दाफाश कर सच्चाई सामने रख दी है |
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दिनों काफी सुर्खियों में है | और इसकी वजह है वायरल हो रही खबर | इस न्यूज़ से विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक काफी कंफ्यूज और परेशान हो रहे है | शिक्षा मंत्रालय ने इन सभी की परेशानी को दूर करते हुए CBSE बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करवाए जाने के निर्देश जारी कर दिए है | लेकिन आपको बतादे की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तर्ज पर होने वाला यह बदलाव 2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागु होगा |
2025-26 शैक्षणिक सत्र से लागु होगा नियम
शिक्षा मंत्रालय की ओर से निर्देश मिलने के बाद बोर्ड 2025-26 शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में व्यवस्थागत तैयारी करने में जुट गया है | और इस पर काम कर रहा है की स्नातक प्रवेश कार्यक्रम को प्रभावित किए बिना एक और बोर्ड परीक्षा कैसे करवाई जाए |
अगले महीने प्रधानाध्यापकों से चर्चा करेगा मंत्रालय
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारिक साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाए जाने के संबंध में स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ मई महीने में चर्चा करेंगे | और सभी से उनकी सलाह लेकर इस बदलाव पर अंतिम फैसला लिया जावेगा | हालाँकि इस सत्र में सिर्फ 1 बार ही बोर्ड परीक्षा होगी | उसके बाद जो नया सेशन चलेगा (2025-26 शैक्षणिक सत्र) उससे साल में 2 बार CBSE 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा होगी |
रुपरेखा तैयार करने में मिला एक्स्ट्रा समय
वर्तमान में CBSE सत्र 2023-24 परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने में जुटी हुई है | जिसकी वजह से इस साल 2 बार परीक्षा आयोजित करवाने की रुपरेखा तैयार नही हो सकी | अब बोर्ड को साल में 2 बार CBSE 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाने की रुपरेखा तैयार करने में एक साल का समय ओर मिल गया है |