राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है | लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरे चल रही है जिसकी वजह से सभी विद्यार्थी व अभिभावकों में भ्रामक व परेशानी फ़ैल रही है | ऐसे में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने सभी की परेशानी को दूर करते हुए रिजल्ट में देरी होने का कारण बताया है और साथ ही रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि की भी जानकारी दी |
मंगलवार तक 12वीं साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट रिजल्ट को लेकर अलग-अलग दावे कर रही है की रिजल्ट आज आएगा, कल आएगा, इसी सप्ताह में आएगा?. इन दावों से बच्चों में भ्रम जैसी स्थिति हो गई थी | ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया | बोर्ड सचिव ने मीडिया रिपोर्ट के इन दावों को खारिज करते हुए जानकारी दी की इस सप्ताह हम कोई भी परिणाम जारी नहीं कर रहे हैं | अगले सप्ताह मंगलवार तक 12वीं की साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी करने का प्रयास करेंगे | इसके बाद 12वीं आर्ट्स और आखिरी में 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी होंगे |
इस वजह से रिजल्ट में हो रही है देरी
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं, 5वीं, 8वीं के रिजल्ट में हो रही देरी का स्पष्टीकरण करते हुए सुचना में बताया की लोकसभा चुनाव 2024 में कई शिक्षकों ने मातदान और मतदान से पूर्व होने वाली समस्त तैयारियों अपनी ड्यूटी दी | जिसका पूरा प्रभाव मूल्यांकन कार्य पर पड़ा | इसके बावजूद परीक्षकों ने अतिरिक्त समय देते हुए मूल्यांकन के कार्य को समय पर करने की कोशिश की | लोकसभा चुनाव की वजह से हालांकि उसकी रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी लेकिन अब मूल्यांकन कार्य पूरा कर बोर्ड रिजल्ट जारी करने के अंतिम चरण पर है |